अब मदरसों में श्री राम को पढ़ाया जाएगा न कि औरंगजेब को : उत्तराखंड

आजकल उत्तराखंड का वक्फ बोर्ड काफी चर्चा में है , यहाँ पर मदरसे को मॉडर्न बनाने की तैयारी चल रही है मदरसे में एनसीआरटी सलेबस लागू करने के बाद अब घोषणा की है कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड मदरसों में भगवान श्री राम के जीवन और उनके मूल्यों के बारे में पढ़ाई करवाएंगे। बोर्ड के चैयरमैन शादाब शम्स ने इसकी बजह भी बताई और कहा कि मदरसों में भगवान राम को पढ़ाया जायेगा न कि औरंगजेब को। शादाब शम्स का कहना है कि पहले यह बदलाव सिर्फ चार मदरसों में ही किया जाएगा। जो कि इस साल मार्च से शुरू होगा , और बाद 117 मदरसों में चलाया जाएगा। अभी जिन मदरसों में सलेबस चलेगा वह है : देहरादून , हरिद्वार, उधमसिंघ और नैनीताल है। शम्स ने बताया जिस तरह से पूरा देश अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का पर्व मना रहा है उसी प्रकार हम भी मदरसों में श्री राम के बारे में पढ़ाएं। अल्लामा इक़बाल ने भी भगवान राम को इमाम -ए -हिन्द कहा था । भारतीय मुसलमानो को भगवान राम का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि हम लोग अरब नहीं हैं। हम परिवर्तित मुस्लिम हैं जिन्होंने अपनी पूजा पद्ति बदली मगर हम अपने पूर्वज नहीं बदल सकते।

Read More: Click Here

मदरसों में श्री राम के अनुसरण को अपनाते हुए उन्होंने कहा कि वह सबके हैं , कोण है जो राम जी कि तरह अपना बीटा नहीं चाहता जिन्होंने अपने माता -पिता के वचन के लिए सबकुछ त्याग दिया। कोण लक्ष्मण जैसा भाई और माता सीता जैसी पत्नी चाहेगा। तो दूसरी तरफ औरंगजेब के जीवन से क्या सीख मिलती है कि कैसे उसने अपने भाई कि हत्या कर दी। और बाप को जेल में डाल दिया हम किसी भी कीमत पर औरंगजेब को नहीं पढ़ाएंगे। श्री राम और मोहम्मद साहिब जैसी शिक्षा देंगे। चार आधुनिक मदरसों को लेकर शम्स ने कहा कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और स्कूलों की तरह पढ़ाई होगी। इनमे पांच वक़्त की मनोज होगी जिसमे पहली नमाज 6:30 बजे होगी फिर एक घंटे बाद कुरान की पढ़ाई होगी। आठ से दो बजे तक स्कुल बर्दी पहनना अनिवार्य होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *