मालदीव की सरकार अपने ही घर में घिरी

भारत और मालदीव के रिश्ते इस समय बिलकुल खराब चल रहे हैं। मालदीव के मोइजू सरकार को उनके मंत्रियों द्वारा कि गयी भारत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां के बाद बैकफुट पर जाना पड़ा जिसके चलते उन्होंने अपने तीन मिनिस्टर्स को ससपेंड कर दिया। अब मालदीव की विपक्ष पार्टी और मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता फैयाज इस्माइल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी मालदीव सरकार को निशाना बनाते हुए कहा , यह मामला अब दोनों देशो की आम जनता तक पहुँच गया है , और उन्होंने कहा कि मेरा बयान ये है कि सरकार को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए, क्यूंकि अब ये सरकार से सरकार तक पहुँच गया है , आपको बता दें कि सोशल मीडिया की पहुँच अब बड़ी आसान हो गयी है, जिसकी बजह से मालदीवियों और भारतीयों के बीच में अलग ही जंग छिड़ गयी है। ऐसे में सरकार को दूसरी से सरकार को दिखाना चाहिए की हमारी सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है। ये इन तीनो की अपनी अपनी निजी राय है जो कि हमारा दुर्भाग्य है। ये अब हमे भारत , मालदीव और पुरे दुनिया को दिखने कि जरुरत है।

Read More: Click Here

आपको बता दें कि बड़े समय से भारतीय मालदीव में छुटियाँ बिताने जा रहे थे। अब दोनों देशो के बीच के रिश्ते कहब होते नजर आ रहे हैं जिससे मालदीव के पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है , सोशल मीडिया में हैश टैग बॉयकॉट मालदीव ट्रेंडिंग पर है। इस बात पर मालदीव विपक्षी नेता इस्माइल ने कहा कि अब ये मामला देश के आर्थिक और राजस्व तक नहीं रहा बल्कि बहुत बढ़ चूका है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के रिश्ते के परिपक्व नेताओ और हमारे देश के पुराने नेताओ और आपके लम्बे समय से बढ़ावा दिया जाता रहा है। इसलिए सिर्फ एक दो सोशल मीडिया के पोस्ट से दोनों देशो के बीच के संबंध को खराब नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *