Elvish yadav crime

एलवीश यादव को मिल चुकी है जेल से रिहाई

आपके चाहते एलवीश यादव को जेल से जमानत मिल गयी है। उनको मार्च 17 को नॉएडा पुलिस द्वारा सांपो कि जहर की तस्करी में ग्रिफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बक्सर जेल में पांच दिन कि सजा कटी और अब वह घर लौट रहे हैं।

आपको बता दें कि एल्विश पिछले साल, तीन नवम्बर को नॉएडा कि सेक्टर – 49 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। इनमे छः लोगों कि नाम लिस्टेड था । कथित तौर पर एलवीश यादव पर रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा था । जिसके कारण उनको 17 मार्च को उन्हें नॉएडा पुलिस द्वारा ग्रिफ्तार कर लिया गया था , इस आरोप कि साथ – साथ उनके ऊपर ड्रग फाइनेंस का भी चार्ज लगा था। जिसके बाद उनको सूरजपुर अदालत में हाजिर होने को कहा गया था ।

एलवीश पर कौन – कौन से आरोप लगे थे ?

नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ऐक्ट,
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम
भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज हुआ था।

वैसे तो उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था परन्तु ऐसी मीडिया से खबरें आयी कि पुलिस पूछताछ में एल्विश ने स्वीकार कर लिया है कि उनके द्वारा सांपो और उनके जहर की तस्करी का काम किया गया है। 20 मार्च कि दिन नॉएडा पुलिस ने ड्रग्स मामले में दो और लोग जो कि इनके ही सहयोगी थे गिरफ्तार किया था। परन्तु एलवीश कि तरफ से ऐसे आरोपों से मनाही आगयी है। वहीँ एलवीश के वकील प्रशांत राठी का कहना है कि, एलवीश को इस केस में झूठा फसा दिया गया है क्योंकि कोर्ट में भी उन्होंने यही दलील दी है कि उनके पास से नार्कोटिक्स ड्रग्स साइकेडेलिक सब्सटांस ऐक्ट (NDPS) ऐक्ट का कोई पदार्थ नहीं पाया गया है।

Read More: Click Here

उनकी ज़मानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई की गयी थी , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जयहिंद कुमार सिंह की अदालत से एल्विश को 50-50 हज़ार के बेल बॉन्ड पर जेल से रिहा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *