दानिश अली ने अपना पाला बदल कर भाजपा को दिया झटका

ताजा खबर है कि कांग्रेस द्वारा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में बीजेपी और यूपी से बसपा को झकझोर देने वाला बाकया सामने आया है जिसमे यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने अपना पाला बदल लिया है और वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। दिल्ली में पवन खेड़ा सहित और भी कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में सम्मिलित कराया है। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि दानिश अली को कांग्रेस अमरोहा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

तो दूसरी ओर भाजपा नेता लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में मिल गए और लाल सिंह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे चुके हैं । जब दिल्ली में पवन खेड़ा मौजूद थे तो कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। इस समय जम्मू-कश्मीर के और भी कांग्रेस नेता मौजूद रहे। चौधरी लाल सिंह ने ने अपने बयान में कहा कि
मै कांग्रेस में दोबारा आ गया हूं, जो लोग 370 का नारा दे रहे है हम उन्हे हरा कर देंगे । जम्मू कश्मीर में इस बार बीजेपी हारेगी। मेरे सामने जो मंत्री चुनाव लड़ेगा उससे पूछो मेरे कांग्रेस ज्वाइन करने से उनके हाल क्या है? कांग्रेस 2024 में मज़बूत प्रदर्शन करेगी।

और कहाँ से मिला भाजपा को झटका ?
आपको बता दे कि झारखंड से भाजपा नेता जिनका नाम है जय प्रकाश उन्होंने भी कांग्रेस के पाला संभाल लिया है। उनका कहना है कि

मेरे पिता टेक लाल महतो ने झारखंड को सवांरने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ मैं बीजेपी में शामिल हुआ था। अफसोस कि मैंने अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से झारखंड की जनता में उनके प्रति रुझान बढ़ा है। झारखंड में अपने पिता के सपनों को पूरा करने और INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।

खूब हुआ स्वागत


कांग्रेस नेता आलमगीर ने कहा कि हमारा राजनीतिकरिश्ता इनके पिता से रहा है जो JMM से जुड़े हुए थे। भले ही जय प्रकाश दूसरी पार्टी में थे, परन्तु जनता से जुड़े हुए मुद्दे वह हमेशा उठाते रहे हैं। और मुझे खुशी यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि जय प्रकाश कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं आपको भी आने वाले समय में इसका परिणाम पता चल जायेगा । दूसरी ओर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि

Read More : Click Here


देश बेचने वालों और देश बचाने वालों की इस लड़ाई में हमें देश बचाने वालों के साथ रहना है। आज जब डर और लालच के सामने लोग नतमस्क हो रहे हैं, ऐसे समय में जय प्रकाश भाई पटेल जी ने कांग्रेस का दामन थामा है। जिसके लिए मैं इनका आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *