नम्बर – 3 पर पहला शतक सात साल बाद शुभमन गिल ने मारा

टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंडिया बनाम इंगलैण्ड के तीसरे दिन यानि चार फरवरी को अपना जलवा बिखेरा , खिलाडी ने दूसरी पारी में जबरदस्त शतक मारा। गिल ने 132 गेंदों पर अपने शतक पूरा किया। अगर हम बात करें तो भारत की लीड 350 पार कर चुकी है। यह इनके करियर का तीसरा परन्तु नम्बर – 3 पर पहला शतक होगा। गिल ने 147 गेंदों पर 104 रनो की पारी खेली इन्होने 11 चौके और 2 छके मारे।

अपनी भारत की धरती पर नंबर – 3 पर यह पहला शतक का मौका सात साल बाद आया है। तब पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी । आखिरीबार ऐसा साल 2017 में हुआ था। इसके साथ शुभमन के नाम एक न्य रिकॉर्ड भी आ गया है जिसमे यह चौबीस साल की उम्र में दस इंटरनेशनल शतक दागने वाले यंगर होंगे। शुभमन ने इसके साथ – साथ अपनी जीत सचिन और विराट कोहली क्लब में दर्ज करवा ली है।

Read More: Click Here

इतनी कम उम्र में वह दस शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने है। सचिन ने ये कारनामा तीस बार और कोहली ने 21 बार कर दिखाया था।

गिल के जबरदस्त रिकॉर्ड :

अगर हम बात करें गिल के रिकॉर्ड की तो उनका बल्ला वनडे में काफी बरसता है , अब तक की बात करें तो गिल ने 44 वनडे में उन्होंने 2271 रन बनाये हैं। अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो इन्होने यहाँ नौ मैचों में 390 रन बनाये। और उन्होंने 14 टी-20 मैच खेले जिसमे 335 रन बनाये जिसमे एक शतक भी मारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *