नेता सत्येंद्र जैन

आम आदमी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ LG ने दिया CBI जांच का दिया ऑर्डर।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंडिया छानबीन के लिए हामी भर दी है। ये छानबीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की के मसले को लेकर है । यह आरोप लगाया गया है कि AAP नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ जोड़ी बनाकर जबरन वसूली रैकेट और दिल्ली की जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर उगाही की है। उसके उपरांत उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-17 ए के तहत CBI जांच के लिए हाँ कर दी है।

LG को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर के दावे

सुकेश चंद्रशेखर ने बयान दिया कि उसने AAP नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए तक बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार , सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से LG वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखकर जाँच करवाने की मांग करी हुई है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है ,

सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया, 2-3 महीनों में मुझसे 10 करोड़ की राशि वसूल की गयी।

सुकेश ने ये बयान दिया कि उनका जो भी पैसा था वह कोलकाता में सत्येंद्र जैन के बहुत करीबी ने लिया था। सुकेश ने दोष लगाया कि सत्येंद्र जैन ने उसे डीजी जेल और जेल प्रशासन की दम पर धमकाना शुरू किया था और उसने चिट्ठी में लिखा,

“‘मुझे 2017 में गिरफ्तार किया गया था। मैं तिहाड़ जेल में बंद था, सत्येंद्र जैन उस वक्त जेल मंत्री थे। बहुत बार जेल आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने आम आदमी पार्टी को दिए चंदे के बारे में जानकारी न ही दूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *