BPSC TRE 3.0 का आवेदन नोटिफिकेशन जारी

बीपीएससी के तीसरे चरण की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हो गयी है , बीपीएससी TRE 3.0 के आवेदन भरने के प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी । आपको बता दें 23 फरवरी से रजिस्ट्रशन और परीक्षा शुल्क को भर सकते हैं। और अंतिम दिन होगा 25 जिसमे आप लेट फीस के साथ आवेदन भर सकते हैं । यह परीक्ष सात से 17 मार्च तक होगी , स्टूल प्रसाद जो कि बीपीएससी के अध्यक्ष हैं उन्होंने बताया की परीक्षा विभाग से परीक्षा करने का प्रस्ताव प्राप्त हो चूका है । अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस साल लगभग 87 हजार पदों पर न्युक्ति होगी।

कौन अभ्यर्थी रहेगा बाहर :
नोटिफिकेशन के अनुसार CTET / STET में जिन अभर्थियो ने अप्पियर किया है वह इस परीक्षा का हिस्सा नहीं होंगे। और अठारह महीने का एनआईओएस डीएलएस कोर्स करने वाले भी इसे नहीं दे सकते।

क्या रहेगी योग्यता :
शिक्षा विभाग, ST /SC कल्याण विभाग के स्कूल शिक्षकों- कक्षा एक से 5 के लिए- सीटीईटी पेपर-1 या बीटीईटी पेपर-1 पास हो। कक्षा छह से आठ के लिए CTET पेपर-2 या बटेट पेपर-2 का पास होना बहुत जरुरी है। माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नौ से दस व कक्षा 6 से 10 तक ST /SC के अध्यापकों व विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए – STET पेपर वन पास हो

अगर हम बात करें आयु की तो पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला )से अनारक्षित महिला की आयु चालीस वर्ष और ST /SC पुरुष और महिल की बयालीस वर्ष है।

Read More: Click Here

क्या होगा आवेदन शुल्क :

सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य : 750/-
ST /SC / दिव्यांग : 200/
महिला (बिहार निवासी) : 200/-
परीक्षा शुल्क का आप भुगतान केवल ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क द्वारा कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *