Jaipur pnb bank loot

जयपुर में लुटेरों ने दागी बैंक मैनेजर पर गोली

आपको बता दें कि जयपुर में दो बदमाश अपनी तानाशाही दिखाने बैंक में घुस गए और अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस सब के बीच बैंक मैनेजर को गोली लग गई। अब मैनेजर गंभीर रूप से घायल हैं। इस भागदौढ़ मे वहां से एक बदमाश भाग । परन्तु वहां पर मौजूद लोगों ने दूसरे शख्स को जाने नहीं दिया ।जो बदमाश बैंक से भाग रहा था उसका वीडियो CCTV में कैद हो गया।

इस फायरिंग से जयपुर में बहुत हड़कंप मच गया है। अब उपयुक्त शहर में A श्रेणी की नाकाबंदी लगा दी गई है। ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।यह मामला जयपुर के जोशी मार्ग झोटवाड़ा के पंजाब नेशनल बैंक का बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार , बताया जा रहा है कि लुटेरे सुबह 9:30 के करीब बैंक में दाखिल हुए । कुछ देर वह बैंक में बैठे रहे। बैंक में सब लोग अपने – अपने काम में जुटे हुए थे, फिर उसके बाद पैंट की जेब से गन निकालकर हवा में लेहराकर सबको डराने लगे

रीड मोर : क्लिक हियर

वहां पर मौजूद लोगों कि पैरों तले ज़मीन निकल गई । फिर बदमाश ने मैनेजर नरेंद्र कुमार से डरा धमका के तिजोरी की चाबियां मांगने लगे। जब उन्होंने चाबी देने से ज़ब इंकार कर दिया , तो लुटेरों ने उनपर गोली दाग़ दीं। इसके बाद बहुत हंगामा मच गया।जैसे ही बदमाश वहां से भागने लगे तो बैंक के स्टाफ ने इसी बीच बैंक से ज़रा बाहर आकर शोर मचाने लगा जिससे आस – पास के लोग इकठे हो गए। फिर तुरंत लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया।फिर लोगों ने मिलकफ उस लूटेरे को पहले तो धो डाला , जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है,फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच में दूसरा लुटेरा वहां से नौ दो ग्यारह हो गया । DCP समेत दूसरे अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं। पुलिस ने जानकारी दीं कि दूसरे लुटेरे की अभी छणबीन चल रही है। पूरे क्षेत्र में अभी भी छणबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *