Smile enhancement surgery

क्यों सब दिखना चाहते हैं शाहरुख और प्रीति ज़िंटा जैसे : स्माइल एनहांसमेंट सर्जरी

लोग चाहते है कि सब उन्हें पसंद करे इसीलिए लोग अपने स्टाइल को बढ़िया बनाने की कोशिश में लगे रहते है जिससे के उनकी तरफ़ ज्यादातर लोग आकर्षित हो।ज्यादातार अभिनेत्रियां सुंदर दिखाने के लिए अपने चेहरे की सर्जरी करवाती है और मुस्कान को और भी सुंदर दिखाने के लिए भी सर्जरी करवाती है। अब कोई चीज चलन में हो और आप भी भेड़ चाल चलें तो अच्छा नहीं है न , कुछ दिन पहले हैदराबाद कि बात है एक शक्श शादी से पहले एक डेंटिस्ट के पास दांतो की सर्जरी करवाने गए तो थोड़ी सी सर्जरी के बाद वह वेहोश हो गए और उनकी मृत्यु हो गयी। और फिर काफी लोग ये देख के डर गए।

Shahrukh Khan और Preity Zinta जैसी मुस्कान पाने के लिए लोग अपनी मुस्कान को सर्जरी की सहायता से बदल रहे है ।

आईये जानते है क्या है स्माइल एन्हांसमेंट सर्जरी और ये कैसे की जाती है?

ये सर्जरी कैसे करवाई जाये ? और ठीक रहेगी या नहीं ? करवानी चाइये या नहीं ? होंठो को कैसे ठीक करें ?

ये सबकी पर्सनल चॉइस है कि आप सच में स्माइल एनहांसमेंट सर्जरी करवाना चाहते हैं, इस मामले में आपको पूरी तरह से जाँच परख कर ही निर्णय लेना चाहिए ।

ये सर्जेरी तब करवाते हैं जब आपके दन्त टेढ़े मेढ़े , होंठ पतले , दांत बाहर हों , सफेद नहीं हैं इन सब परेशानियों में आप सर्जरी ले सकते हैं ।

Read More : Click Here

पर ध्यान रहे दांतो के डॉक्टर के पास दांत सही होंगे और होंठो वाले डॉक्टरों के पास होंठ की सर्जरी ।

क्या रिस्क हो सकते हैं ?
तो आपको हम बताना चाहते हैं कि किसी भी तरह से जब आप अपने शरीर के किसी अंग के साथ छेड़खानी करेंगे तो रिस्क तो उठाने होंगे , पर हाँ इस चीज का ध्यान आपको रखना पड़ेगा कि वह डॉक्टर कैसा है ?

इन बातो का रखे ध्यान

  • उसकी क्या डिग्री है ?
  • उसने कितने सक्सेस ऑपरेशन किया हैं?
  • क्या क्लिनिक रजिस्टर्ड हैं ?
  • क्या जगह साफ सुथरी हैं ?
  • ऑपरेशन में अगर कोई दिक्कत ए तो बताएं आप कोण से बड़े अस्पताल से टाई -अप रखते हैं ? ताकि इलाज में दिक्कत न आये

किसे नहीं करवानी चाइये सर्जरी ?

  • बच्चो को इस सर्जरी को नहीं करवाना चाहिए।
  • जो लोग किसी बीमारी से झूज रहे हैं।
  • कोई शुगर पेशेंट हैं , BP का मरीज।

किन बातो को रखे ध्यान में ?

सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें कि ये बिना किसी खतरे से आसानी से हो सकती हैं तभी यह रिस्क लें अथवा इस से बचें। अपने आप को भगवान का तोहफा समझ के कबूल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *