हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची ED

जमीन के घोटाला में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए सोमवार की सुबह उनके दिल्ली वाले आवास ED के अधिकारी पहुँच गए। इससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है और बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली के लिए रांची से आये। वह पिछले दो दिन से दिल्ली में ही थे। अचानक से जब ED का समन मिला तो वह दिल्ली पहुँच गए जिसके बाद उनपर बहुत से कयास लगाए जाएंगे। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सोरेन दिल्ली में क़ानूनी सहयता लेने पहुंचे। हालाँकि सीएम कार्यालय से ऐसी जानकारी नहीं मिल पायी।इसी बीच में रांची पहुँचने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

मीडिया के मुताबिक उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना नहीं थी। ED ने जब समन भेजा तो उनका दिल्ली आने का प्रोग्राम बना। 29 और 31 जनवरी उनके कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित हैं। इससे पहले भी ED ने समन भेजकर सोरेन को डेट्स मांगी थी हालाँकि उन्होंने कहा था कि उनके पास काम की व्यस्तता के कारन पूछताछ के लिए डेट्स नहीं हैं , इनसे पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग और भूमि घोटाले को लेकर होगी इस घोटाले में और भी कई बड़े नाम जुड़े हैं अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे से 2011 बैच के IAS छवि रंजन भी शामिल हैं ।

Read More : Click Here

इन सबके बीच JMM के कार्यकर्ता ने हेमंत को समन भेजने पर रांची में विरोश प्रदर्शन जारी किया , असंख्य कार्यकर्ताओं ने रांची , लातेहार , , गुमला में विरोश मार्च निकाला , प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लोकतंत्र से चुनी गयी सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ BJP द्वारा साजिश है जिसमे ED और CBI का दुरूपयोग किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *