राहुल गाँधी की भारत जोड़ो आंदोलन में किये आदिवासी और गरीबो से कुछ वादे

आपको बता दें गुजरात में कांग्रेस का पिछले 27 साल से वनवास चल रहा है। इस सब में राहुल गाँधी गुजरात पहुंचे और वहां के दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबधित करते हुए कहते हैं मोदी के विकास मॉडल को दरकिनार करते हुए कहते हैं कि अब न्य गुजरात बनेगा जिसका मैं वादा करता हूँ । कोरोना काल में गुजरात में तीन लाख लोग मारे गए। न गरीबो को ऑक्सीजन मिला न हे वेंटिलेटर । गंगा लाशो से भरी थी । देश में पचास साथ लाख लोग मारे गए। इनको ये नहीं दिखा इन्होने तो बस यही कहा थाली बजाओ , लाइट जलाओ।

क्या रहा राहुल गाँधी का वादा


उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस नेता समाज को बाँट रहे है। कांग्रेस मगलवार को झारखंड के रोडशो में बोले के अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की थी । जो कि सफल रही। और इसके बाद मणिपुर से महारष्ट्र की यात्रा निकालेंगे ।हमारी झारखण्ड यात्रा का कारण था कि वहां के गरीबो और आदिवासियों की बात सरकार नहीं सुन रही है।
राहुल गाँधी कहते हैं कि हमे मालूम है कि बीजेपी और आरएसएस भारतबर्ष में हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं । इसलिए मैने अपनी भारत जोड़ो आंदोलन यात्रा को आप सबसे से एकजुट होने का निर्णय लिया है। और जो भी मुद्दे हैं उनको हल करने की कोशिश करने की बात सोची। कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबो और दलितों की आवाज मीडिया में भी नहीं आएगी ये सब सिर्फ अडानी के लिए काम करते हैं। वह कमजोर लोगों के लिए कभी नहीं आवाज उठाएंगे ।

Read More: Click Here

इसलिए हम आपके बीच में आए हैं ताकि हम आपकी परेशानियों का हल कर सकें।राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस जाति से जाति को लड़ाते हैं , भाषा से भाषा को , एक धर्म को दूसरे धर्म से। हम आपको इन सबसे मुक्त करेंगे।
झरखंड की यात्रा के समय राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा “भगवान बिरसा मुंडा जी को शत शत नमन ” आदिवासियों की हक़ की लड़ाई हमारे लिए मिसाल हैं । आपकी लड़ाई हमारे लिए प्रेरणा का प्रतीक है ।
हम आपके बताये रस्ते पर चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *