मोदी सरकार करेगी वाइट पेपर संसद में पेश

अब दस साल की यूपीए सरकार के बाद मोदी जी श्वेत पत्र लेन का फैसला किया है। इसी बीच विपक्ष ने जबाबी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने एनडीए के दस सालो के शासन पर ब्लैकपेपर लाने की बात की है। और इसके लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे की और से मोदी सरकार के दस सालो के शासन पर ब्लैकपेपर पेश करेंगे।

क्या होता है ब्लैकपेपर:
ब्लैकपेपर एक तरह का सरकारी पेपर होता है जिसमे जनता द्वारा सरकार की खामियां निकाली जाती हैं। और आर्थिक त्रुटियों को भी गिनाया जाता है

क्या है श्वेत पत्र :
श्वेत पत्र एक ऐसा सरकारी डॉक्युमनेट है जिसे समर्थन पाने और जनता की क्या प्रतिक्रिया है उसको जानने के लिए नई नीतियों और उपलब्धियों को उजागर करने के लिए सदन में पेश किया जाता है। यह प्रायः सफेद आवरण में ढका हुआ होता है ।

अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सरकार पिछले दस सालों में एनडीए सरकार द्वारा की गयी खामियां और आर्थिक मुश्किलों को गिनवायेगा। जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वहीँ संसद के मौजूदा बजट सत्र के दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक किया जा रहा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कह दिया है कि वह यूपीए सरकार के 10 सालो के शासन पर श्वेतपत्र पेश करेंगी। इसके जरिये मोदी सरकार यह बताना चाहती है कि यूपीए सरकार के सत्ता के बाहर जाने से देश की आर्थिक स्थिति कैसी हुई। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार का निरंतर ये कहना है कि यूपीए सरकार की आर्थिक मुश्किलों की बजह से उनको कितना तकलीफ का सामना करना पड़ा। यह घोषणा उन्होंने बजट पक्ष करते समय की थी कि वह दोनों सदनों में श्वेत पत्र पेश करेंगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमे देखना कि हमने कितना विकास किया है साल 2014 से लेकर अब तक , वैसे हमे महसूस होता है कि हमने आर्थिक तंगी से आर्थिक स्थिरता को महसूस किया है। इसलिए मोदी सरकार श्वेत पत्र पेश करने की घोषणा कर रहे हैं ताकि हम पहले हुयी गलतियों से कुछ सीख सकें। जिसमे मोदी सरकार अपनी तुलना यूपीए सरकार से करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *