गूगल ने किये 2200 से ज्यादा फर्जी एप्स प्लेस्टोर से रिमूव : जानिए कारण

आपको एक जरुरी सुचना दें की आजकल इंटरनेट पर लोन एप्स का जंजाल बहुत बढ़ गया है । जो लोगों को अपने जाल में फंसकर बड़ी बड़ी रकम बसूलते हैं। कई बार तो लोगों की जान तक इसमें जाती रही है। कुछ लोग कर्ज में फंसकर अणि जान से भी हाथ धो बैठते हैं । गूगल ऐसे एप्स से यूजर्स को सेफ रखने के लिए टाइम टू टाइम प्ले स्टोर से रिमूव करता रहता है।

आपको बता दें की कम्पनी ने साल 2022 -2023 के बीच में लगभग 2200 एप्स को प्ले स्टोर से रिमूव किया। गूगल ने ऐसी फर्जी एप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर सरकार के प्रयासों में हाथ बंटाया।जब संसद में सवाल पूछा गया तो वित्त राज्य मंत्री ने भगवत कराड ने बताया , कि किस तरह से सरकार RBI रेगुलेटरी के साथ मिल कर इस तरह की समस्या से लड़ने का काम कर रही है। और IT मिनिस्ट्री के मुताबिक 2021 – 2023 तक 3000 से 4000 एप्स रिमूव की जा चुकी हैं।

Read More : Click Here

और इस प्रकार से गूगल ने लोन एप्स को लेकर कुछ पालिसी में भी बदलाब किये हैं। अब सिर्फ उन एप्स को घपले स्टोर पर स्थान मिलेगा जो एंटिटी के साथ कोलैबोरेशन में पब्लिश किये जायेंगे।

फर्जी एप्स से बचने के लिए यूजर्स को एप्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए :

  • रिव्युस चेक करें
  • रिसर्च करें
  • अपनी जानकारी हर जगह अपलोड न करें
  • वेरिफ़िएड पेमेंट मेथड ही चुने
  • एप्स और डिवाइस को समय समय पर अपडेट करें
  • कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर का उपयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *