आचार संहिता के बाद भी विकसित भारत सम्पर्क का मैसेज भेज रही है भाजपा

लोकसभा चुनाव होने से पहले देशभर में बहुत से लोगों को व्हाट्सप्प पर ‘विकसित भारत संपर्क’ से जुड़ा एक मैसेज भेजा जा रहा हो सकता है यह मैसेज आप लोगों को भी आया हो ? इसमें लिखा होता की आपको पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की तरफ से भेजा गया है। पंरतु अब चुनाव आयोग ने भारत सरकार को निर्देश दिया है की इस तरह के मैसेज भेजने पर रोक लगाएं । और इसे लेकर आयोग द्वारा सुचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है।

चुनाव आयोग ने यह बताया है कि ‘विकसित भारत संपर्क’ के मैसेज से जुडी हुई ककुछ शिकायते भी मिली हैं जिसमे पीएम मोदी की स्कीम को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है । और यह अचार संहिता लगने के बाद भी चालू है, चुनाव आयोग के इस निर्देश के बाद से TMC कांग्रेस का सवाल आया है कि भाजपा को यह सरकारी देता कहाँ से मिला। और TMC संसद सागरिका घोष द्वारा बताया गया कि यह बहुत छोटा और बड़ी देर से उठाया गया कदम है । TNC इस मुद्दे को बार बार उठा रही है कि भाजपा कैसे इस तरह से सरकारी नम्बर का उपयोग कर ‘ विकसित भारत’ का मैसेज लाखो लोगों तक पहुंचा रही है।

मंत्रालय द्वारा क्या सफाई दी गयी ?

रिपोर्ट के अनुसार यह मैसेज को लेकर भारत सरकार ने अपनी सफाई दी है और मैसेज पहुंचने में देरी की बात कही है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने जानकारी दी है : “ये मैसेज देश में आचार संहिता लगने से पहले भेजे गए थे। हालांकि, संभव है कि कुछ लोगों को नेटवर्क दिक्कतों की वजह से ये देरी से मिला है। ”

Read More: Click Here

15 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। जिसके उपरांत देश भर में में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश में पुरे सात चरणों में 543 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *