प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें सोशल मीडिया के सामने की।

  • PM मोदी ने महिलाओ को योगदान के लिए कुछ बातें की , मोदी जी ने यह बताया कि इस नए सदन में जो पहला सत्र हुआ , उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही जरूरी फैसला लिया। और वो था नारीशक्ति वंदन अधिनियम और ये बात हमने छबीस जनवरी को भी देखि किस प्रकार कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के शौर्य और समर्थ्य और नारीशक्ति के संकल्प की शक्ति का अनुभव किया।
  • पीएम ने कहा कि आज बजट सत्र के शुरुआत पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी का मार्गदर्शन और कल वित्त मंत्री सीतरमन द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इस प्रकार से अगर हम कहें तो ये नारी शक्ति का उतस्व है।
  • इसके साथ पीएम मोदी ने दूसरी पार्टी को अपना निशाना बनाते हुए कहा कि दस सालो में जिसको जो कार्य सुझा उसने वो सदन में किया। परन्तु मैं यह जरूर कहूंगा कि कुछ आदतन हुड़ंग मचाने वाले लोग भी हैं जिन्होंने सत्र में हुड़दंग मचाया है वो अपने पर आत्मनिरीक्षण जरूर करें , पर वो उनके संसदीय क्षेत्र में किसी को याद नहीं होगा कि उन्होंने क्या किया है।

Read More: Click Here

  • मोदी जी ने कहा कि जिन संसदो ने सदन को उच्च विचारो से लाभ पहुँचाया होगा , उनका एक बहुत बड़ा तवका आज भी याद करता होगा। आने वाले सालों में जब कभी भी उनकी चर्चा होगी तो उनका हर शब्द इतिहास में उजागर होगा।
  • आपको पता है कि जब चुनाव का समय पास होता है , तो पूर्ण बजट नहीं रखा जाता इसलिए हम पुरानी निति की पलना करते हुए नई सरकार आने के बाद ही बजट पेश करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *