मुख्तार अंसारी पर पुलिसवाले ने जो लिखा अब लिया जाएगा उसपे एक्शन

मुख्तार अंसारी पर पुलिसवाले ने जो लिखा अब लिया जाएगा उसपे एक्शन

यूपी के एक पुलिस कांस्टेबल पर गैंगस्टर और पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी के स्पोर्ट में व्हाट्सप्प स्टेटस लगाने पर मुद्दा उठ खड़ा हुआ है। जिसमे लखनऊ में यूपी पुलिस के कांस्टेबल जिसका नाम फयाज खान ने स्टेटस में मुख़्तार अंसारी को शेर – ए-पूर्वाचल बताया। इस हंगामे के बाद एक सीनियर अधिकारी भी हरकत में आ चुके हैं ।

रिपोर्ट के मुताबिक फयाज खान बीकेटी में कार्यरत है और जबसे मुखर की मौत की खबर आयी है तबसे फयाज ने व्हाट्सप्प पर दो स्टेटस लगाए हैं और उसमे लिखा था

“जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर। अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी। शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं। ”

आगे क्या हुआ ?

कांस्टेबल के इन दोनों स्टेटस सोशल मीडिया में बुरी तरह से वायरल हो गए हैं उसके बाद लखनऊ के DCP अभिजीत आर शंकर ने मामले में संज्ञान ले लिया है और उनके द्वारा बताया

“SHO बीकेटी के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि कॉन्स्टेबल फयाज खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी और 1991 नियमों का उल्लंघन किया है। ऐसे में कॉन्स्टेबल फयाज खान के सस्पेंशन की परमिशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेज दिया गया है, चुनाव आयोग की तरफ से परमिशन दिए जाने पर कॉन्स्टेबल फयाज खान को सस्पेंड किया जाएगा। ”

आपको याद दिला दें कि मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को हो गई थी , बांदा जेल में उसकी मौत हार्ट अटैक आया था। उसके तुरंत बाद इलाज के लिए मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहाँ डॉक्टरों ने कह दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। बांदा मेडिकल कॉलेज ने मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट होने की पुष्टि कर दी थी।

Read More : Click Here

मुख्तार अंसारी के परिवार वालों का रुख कुछ अलग है और उन्होंने कहा जेल से मुख्तार ने एक पत्र लिखा था कि उसे उन्नीस मार्च को रात में उसे जहरीला पदार्थ दिया गया था इसलिए उसकी तबियत खराब हुई।मुख़्तार के परिवार का आरोप है कि उसको जेल में स्लो पोइजन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *