थोड़े से दबाब में मारा नितीश कुमार ने यु-टर्न : राहुल गाँधी

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पलटने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जब पूर्णिया में अपनी रैली दी तो उसको सम्बोधित करते हुए कहा कि , नितीश कुमार तो थोड़े से दबाब में ही बिखर गए। इस प्रकार से उन्होंने नितीश कुमार पर तंज कस्ते हुए एक चुटकुला भी सुनाया।

राहुल गाँधी ने कहा की आपके मुख्यमंत्री राजयपाल के यहाँ शपथग्रहण करने गए वहां शपथ ली । जहाँ बीजेपी के नेता और राजयपाल भी उपस्थित थे। शपथ के बाद वह सीएम हाउस कि तरफ चले जाते हैं जब वापिस गए तो पता चला कि वह अपनी शाल राजयपाल के यहाँ ही भूल आये हैं और पाने ड्राइवर से कहते हैं की वापिस चलो हमे शाल लेना है तो उन्हें बापिस देख गवर्नर कहते हैं क्या हुआ नितीश भाई इतनी जल्दी वापिस आ गए। ये हालात हैं बिहार के।
राहुल का कहना कि थोड़ा सा दबाब पड़ा नहीं की इन्होने तो यु टर्न ले लिया। दबाबद इसलिए पड़ा क्योंकि हमारे गठबंधन ने जनता के सामने एक बात रखी है की इस यात्रा में हम पांच न्याय कि बात है। इस देश का एक्स रे होना चाहिए जिसमे ये पता चल जाये कितने लोग कोण से धर्म , जाती के हैं , कितने जनरल हैं , कितने अमीर हैं , कितने किसान हैं , मजदूर हैं और कौन क्या -क्या कर रहा है तो देश का एक्स रे हो जाएगा। इसके लिए हमने नितीश जी की कह दिया था की बिहार में आपको ये कार्य करना होगा इसके लिए हमने उनपर दबाब डाला था ।

Read More: Click Here

इसके साथ भाजपा से प्रेशर आया की वो नहीं चाहते की देश का एक्स रे हो। क्योंकि इससे ये पता चलता है कितने दलित हैं कितने अमीर है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। फिर BJP ने उनको बीच से निकलने का रास्ता दिया और वो निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *