Electoral Bonds

एलेक्ट्रोल बोन्ड देने वाली क्म्पनियाँ

14 मार्च से चुनावी बांड से जुड़ा डाटा जारी कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिए कि भारतीय स्टेट बैंक ने चुनाव आयोग के साथ 12 मार्च को जो डाटा शेयर किया था चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 773 पेजों की सूची अपलोड कर दी गई है । इनमें से एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की जानकारी बंद कैश करने वाली पार्टियों की पूरी जानकारी दे रखी है।

ECI ने जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार इन कंपनियों का शुमार है जिन्होंने चुनावी बॉन्ड खरीदा है ABC इंडिया, अरिहंत अरिहंत राशि इंडस्ट्रीज मेगा इंजीनियरिंग पीरामल , सन फार्मा आदि।

FUTURE GAMING AND HOTEL SERVICES PR लिस्ट में सबसे ऊपर हैं । अपको बटफ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने 1,368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं. कंपनी का नाम 1303 बार आया है. वहीं मेगा एन्जिनीरिंग एंड इन्फ्रास्त्रुक्च्र लिमिटेड कंपनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर , इस कम्पनी क नाम 821 बार आया है। चलिये इस सुची में कौन सी क्म्पनिया है ?

फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज – 1,368 करोड़ रुपये
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज सबसे उपर है , यह कम्पनी 30 दिसंबर 1991 को बनाई गई थी कम्पनी क हेडक्वाटर तमिलनाडु में स्थित है।

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड – 966 करोड़ रुपये
यह कम्पनी डैम्स और पावर प्रोजेक्ट का काम करती है। और इसकी स्थापना 7 जून 2006 को हुई। कंपनी का हेडक्वार्टर तेलंगाना के हैदराबाद में बनाया गया है।

क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड – 410 करोड़ रुपये
यह एक लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन की कंपनी है जिसकी स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई। और इसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है।

वेदांता लिमिटेड- 400 करोड़ रुपये
वेदांता लिमिटेड देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी में से एक है जो कि 25 जून 1965 को बनाई गई है। कंपनी का हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है ।

हल्दिया एनर्जी लिमिटेड- 377 करोड़ रुपये
हल्दिया एनर्जी लिमिटेड का थर्मल पावर प्लांट बंगाल के हल्दिया जिले में है। और ये कम्पनी 9 नवंबर 1994 को स्थापित हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बना है।

Read More: Click Here

भारती ग्रुप (एयरटेल)- 247 करोड़ रुपये
अपको वैसे पता तो होगा कि ये भारत की नामी गिरामी टेलकॉम कंपनी में से एक ह। इस कंपनी को 1995 में स्थापित किया गया ठ कंपनी का हेडक्वार्टर दिल्ली में बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *