अयोध्या के लोगों के औसतन कमाई है बहुत कम

अयोध्या उद्घाटन के बाद 27 जनवरी से 22 फरवरी में होने वाले दर्शन को तीर्थयात्रियों के लिए आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथो होगी , दूसरी ओर संघ परिवार की यह कोशिश जारी है कि समारोह समापन के बाद भी लोगो में हर्ष , उल्लास उत्साह कम न होने पाए, इसके लिए एक निर्देशित दौरा आयोजित किया जाएगा।

कैसा रहेगा आयोजन

संघ ये हर सम्भव प्रयास कर रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश के सभी जिलों और केंद्रित शासित प्रदेशो के एक लाख के लगभग लोग मंदिर में दर्शन के लिए आ पाएं जिसे कि 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए भारत के यूपी पहुंचने के लिए 44 विशेष ट्रेनों में आ सकते हैं। संघ का कहना है कि ये एक लाख लोग वो होंगे जिन्होंने सालो से किसी न किसी तरीके से मंदिर के निर्माण में योगदान दिया हो।

Read More: Click Here

विहिप के अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा कि यह VHP कि जिम्मेदारी है कि जिन लोगों ने मंदिर के निर्माण में योगदान दिया है , इनमे कारसेवक भी शामिल हैं जिहोने रथयात्रा कि थी। साथ ही वो लोग हैं जिन्होंने देश के भिभिन्न जगहों पर आंदोलन के समर्थन में सहयोग दिया। इसके लिए पहले ही VHP के लोगो को तैनात कर दिया गया है। इनको उन लोगों कि पहचान करने के लिए लगाया है जिन्हे आमंत्रित किया गया है। VHP अधिकारी ने बताया कि पुरे देश को 45 क्षेत्रो में डिवाइड किया गया है। हर एक क्षेत्र में 1500 से 2000 यात्रिओ का कोटा है जो 27 जनवरी से 22 फरवरी को यात्रा करेंगे , यात्रिओं के आवास, भोजन दर्शन कि व्यवस्था हमारी ओर से की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *