Richest man Elon Musk

कौन है पिछ्ले कुछ महिनों से रयीजों की सूची में नंबर 1 पर अपनी जगह कायम रखने वाले एलन मस्क को पछाड़ने वाले?

टेस्ला के शेयर्स कम होने की वजह से पिछले कई महीनों से सबसे रयीज आदमी का खिताब बरकरार रखने वाले
एलन मस्क अब नहीं रहे सबसे अमीर आदमी। आखिर कौन है वोह शख्स जिसने अब एलन मस्क की जगह ले ली है? आईये इसके बारे में आपको बताते है।

टेस्ला के CEO और बिजनेस टाइकॉन एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान का खिताब खो चुके है। ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी की गई संसार के सबसे रयीज अरबपतियों की सूची के अनुसार एलन मस्क अपना नंबर 1 स्थान कायम रखने में कामयाब नहीं रह सके है। ऐसा लगातार 9 महीनों के बाद हुआ है जब एलन की जगह किसी और ने ले ली है। बताया जा रहा है के एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर्स कम होना इसकी वजह है।

Elon Musk का स्थान अब किसने लिया?


हाल ही में जारी की गई ब्लूमबर्ग की सूची के अनुसार एलन मस्क के इस स्थान से पिछड़ने की वजह टेस्ला के शेयर्स में आई कमी है। बताया जा रहा है कि सोमवार, 4 मार्च, 2024 को टेस्ला के शेयर में 7.2% की कमी आई है जिसकी वजह से एलन मस्क की जगह अब जेफ बेजोस ने ले ली है।
जेफ बेजोस अमेजन (Amazon) कंपनी के जनक है। ब्लूमबर्ग की सूची के अनुसार अब जेफ बेजोस संसार के सबसे रायीज सख्श बन चुके है।जेफ की कुल संपति अब 200.3 बिलियन डॉलर है जो करीब 16.58 लाख करोड़ रुपए बनते है वही मस्क की संपति 197.7 बिलियन डॉलर जिसको रुपयों में बदलें तो 16.39 लाख करोड़ के करीब बनती है।

Read More : Click Here

मीडिया की जानकारी के मुताबिक 2021 के बाद अब जेफ बेजोस ने ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई संसार के सबसे अमीर व्यक्तिओं की सूची में अपनी जगह एक बार फिर से बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *