माफिया मुख्तार अंसारी की हुई 28 मार्च को मौत

मुख्तार का खाना चेक करने वाले बैरक की तबियत भी खराब है

मुख्तार अंसारी को तो सब जानते ही होंगे गैंगस्टर और पूर्व विधायक जिसकी मौत हार्ट अटैक से हुई उसके भाई अफजाल अंसारी ने दवा किया है की मुख्तार के शव को एक बड़े खास तरीके से दफनाया गया है। ताकि उसकी मौत के पीछे का कारण पता लगाना हो तो 20 सालो बाद भी जाँच हो सके।

रिपोर्ट के अनुसार , अफजाल अंसारी का बयान आया है की ये यहाँ खत्म हो गया है तो ऐसा बिलकुल नहीं है । असली कहानी तो अब शुरू हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी के शव के बिसरा को संजो कर यानि प्रिजर्व कर रखा गया है। और कभी जरूरत पड़ी तो 5 – 20 सालो तक भी जाँच की जा सकेगी। जिसके लिए आराम से नाख़ून और बाल लिए जा सकते हैं । मुख्तार के परिवार का कहना है कि उसे जेल में स्लो पोइजन से मारा है और ये बात अफजाल ने कोर्ट को भी बताई।

अफजल ने क्या कहा

अफजाल ने बताया कि जेल में उसके भाई को खाना देने से पहले बैरक इंचार्ज खाकर निरीक्षण करते थे परन्तु अगर हम बात करें तो उनकी भी तबियत खराब बताई जा रही है । अफजाल के पूरा दोष है कि डॉक्टर , जेल प्रशासन , सरकार और सादे भेष में घूमने वाले LIU और STF के लोगों ने साजिश बना कर भाई की हत्या की है

Read More: Click Here


मुख्तार की मौत मार्च 28 को हो गयी थी , बाँदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद उसे बाँदा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया इलाज के लिए ले गए जहाँ पोस्टमार्टम से पता चला कि उसे हार्ट अटैक हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *