गैस वाले हीटर से हुई बाप बेटी की मौत

यह घटना है नॉएडा की जहाँ तीन साल कि बच्ची और उसके पिता की मौत हो गयी , पुलिस ने बताया की दोनों की मौत दम घुटने की बजह से हुई है। वह दोनों रात को गैस वाला हीटर छोड़ सो गए थे बताया जा रहा है कि हीटर की जहरीली गैसकि वजह से उनकी मौत हो गयी और परिवार का एक और सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है।
आपको बता दें कि ये घटना नॉएडा के सेक्टर 63 की है छिजारसी क्षेत्र की है मृतक की पहचान संमु खान के नाम से हुई है वह यूपी की पीलीभीत का रहने वाला है। वह नॉएडा में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहकर दर्जी का काम करता था।


परिवार ने ठंड से बचने के लिए एलपीजी गैस हीटर का उपयोग किया , वह पचीस जनवरी को रात को हीटर जला के सो गए थे। जब सुबह पड़ोसियों ने देखा तो सब बेहोश पड़े थे फिर उन्होंने तुरंत सबको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पर बच्ची और उसका पिता मृत पाए गए और एक व्यक्ति अभी भी SJM अस्पताल में भर्ती है जो कि वेंटिलेटर पर है।

Read More: Click Here

पुलिस के पास इस घटना का रिकॉर्ड छबीस जनवरी कि सुबह का है अभी तक की जाँच से पता चला है कि मौत दम घुटने की बजह से हुई है लाशो को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है । जिसमे अभी आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हीटर में कार्बनमोनोऑक्साइड होती है और अगर कमरा बंद हो तो ऑक्सीजन अंदर नहीं आती जिससे दम घुट सकता है। इस प्रकार का पहले भी एक मामला यूपी में दर्ज किया गया था जहाँ पर पांच सदस्यों की मौत हो गयी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *