RBI new rule

क्या है RBI का नया नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों और NBFC के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गयी है। इन दिशा -निर्देश के अनुसार ,कार्ड इश्यू करने वाले बैंक और NBFC को निर्देश दिया है कि वो खरीददारों को विकल्प दें कि वो किस नेटवर्क का कार्ड खरीदना चाहते हैं। RBI ने साफ किया ये बैंक या NBFC अमेरिकन एक्सप्रेस, मास्टरकार्ड एशिया, डायनर्स क्लब और रुपे जैसे किसी कार्ड नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव अरेंजमेंट या एग्रीमेंट में जाने की कोशिश न करें।
RBI के निर्देश अनुसार् खरीददार की अपनी मर्जी होगी कि उनको किस नेटवर्क का कार्ड चाहिये। नया कार्ड खरीदने वालों के साथ साथ पुराना कार्ड अपडेट करवाने वाले ग्राहकों को भी यह सुविधा का लाभ मिलेगा।


आईये जानते है कौन से है 5 क्रेडिट कार्ड नेटवर्क


1.वीजा
2.मास्टर कार्ड
3.अमेरिकन एक्सप्रेस
4.Diners Club
5.RuPay


आपको बता दे कि RBI के निर्देश अनुसार ऊपर बताये गए 5 क्रेडिट कार्ड नेटवर्क में से आप अब अपने मनपसंद नेटवर्क का चुन सकते है। खरीददार को अब अपनी पसंदीदा नेटवर्क चुनने का अधिकार दिया गया है। देश में सबसे ज्यादा आज के समय में इस्तेमाल में लिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड प्लेयर मास्टर और वीजा हैं कई बैंक RuPay नेटवर्क का कार्ड भी देते है।

क्या है RBI के इस नए नियम को लागु करने की वजह?


आईये जानते है विस्तार से

आरबीआई ने यह नियम लोगों की भलाई के लिए लागु किया है तांकि ग्राहकों को पेमेंट करने में कोई परेशानी ना हो।
अमेरिकन एक्सप्रेस और Diners club के कार्ड इतनी आसानी से नही बन पाते जिनके बाद तीसरा कार्ड Rupay है।
भारत का अपना भुगतान करने का तरीका है जिसकी वजह से इसकी माँग बढ़ेगी। यह कार्ड में बहुत सी सुविधाएं होंगी जिसका लाभ खरीददार ले पाएंगे। सबसे जरूरी और अच्छी बात इसका UPI से जुड़े होना है जिसकी मदद से हम देश ए किसी भी कोने में बैठे छोटी मोटी दुकानों को चला रहे दुकानदारों को बिना QR कोर्ड या स्वाइप मशीन के भी पेमेंट कर सकते है।

Read More: Click Here

कुल मिला कर बात की जाये तो RBI का यह उपराला भारत की भुगतान सिस्टम को और भी मजबूत बनाने में जरूर सहायता करेगा लेकिन वीजा और मास्टर कार्ड में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *