आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत हासिल किया

आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत हासिल किया

शुक्रवार से देश के सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट IPL का आगाज हो चूका है , IPL 2024 के ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग ने रॉयल चैलेंजर्स को छह विक्केट से हरा दिया। RCB ने चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में 174 रन का टारगेट रखा । CSK ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट बदल दिया । शिवम दुबे ने कुछ इस प्रकार खेल खेला 28 गेंदों में नाबाद 34, चार चौके, एक सिक्स तो वहीँ जडेजा ने 17 गेंदों में 25, एक छक्का और पांचवे विकेट के लिए 66 रन की ऐसी साझेदारी दिखाई की चेन्नई ने जीत कर ही साँस ली। और आपको बता दें की महान विकेट कीपर बल्लेबाज MS धोनी ने गुरूवार को चेन्नई की बागडोर ऋतुराज को थमा दी । ऋतुराज CSK की कप्तान बनकर पहले ही मैच में जीत कर दिखा दिया।अपने लक्ष्य के पीछे – पीछे CSK ने एक बड़ी ही सरल शुरुआत की ।


कप्तान : 15 गेंदों में 15, तीन चौके
डेब्यूटेंट रचिन रविंद्र : 5 गेंदों में 37, तीन चौके, तीन छक्के
अजिंक्य रहाणे : 19 गेंदों में 27, दो सिक्स
डेरिल मिचेल : 18 गेंदों में 22, दो सिक्स

चेन्नई को पहला झटका मिला गायकवाड़ के रूप में जिनके द्वारा यश दलाल ने चौथे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाडी रचीं की खरणाक पारी का अंत सातवे ओवर में कर्ण के द्वारा हुआ। और अजिंक्य को ग्रीन ने 11वें ओवर में बाहर किया। और फिर ग्रीन ने ही 13वें ओवर में डेरिल मिचेल को पवेलियन में बिठाया।

Read More : Click Here

और फिर आरसीबी ने तय किये हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये । मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट लिए।
आरसीबी के लिए अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने अपनी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने इस कठिन दौर में छठे विकेट के लिए 95 रन पार्टनरशिप की और आरसीबी को अच्छे स्कोर तक लेकर आये। रावत द्वारा 25 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 रन दागे । कार्तिक ने अपनी पारी में 28 गेंदों में नाबाद 38 रन जोड़े। और फॉर तीन चौके और दो छक्के लगाए गए । आरसीबी ने टॉस जीता बैटिंग ली और कप्तान फाफ डुप्लेसी (20 गेंदों में 35, 8 चौके) ने बढ़िया शुरुआत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *