शेयर मार्किट में में सलाह के नाम पर लोगों से काफी पैसा लूटा

शेयर मार्किट में में सलाह के नाम पर लोगों से काफी पैसा लूटा

शेयर मार्किट ऐसी मार्किट है जहाँ पर अच्छे – अच्छो की हवा या तो टाइट हो जाती है या फिर दिन। दोगुनी रात चौगुनी तरक्की हो जाती है। यहाँ पर कुछ भी सोच समझ कर नहीं किया जा सकता सबकुछ संयोग मात्र होता है । पर इसमें कुछ इस तरह के पैटर्न बनते हैं जिन्हे अगर कोई समझ ले तो कुछ लोग बैठे – बिठाये बिचोलोइये बन जाते हैं । जो कि दूसरे बंदे का दिमाग घुमाने के लिए काफी होते हैं । जो कि आपको बताते हैं कि आपको कहाँ पर पैसा लगाना है । अगर इनका तुक्का ठीक हुआ तो सही नहीं तो कह देते हैं इसमें किसी कि कोई गारंटी नहीं होती। बाजार नियामक SEBI इस तरह की सलाहों से दूर रहने की चेतावनी दे चूका है। मगर इनका कारोबार फिर भी बहुत अच्छे से चल रहा है हर कोई तरह तरह से अपना ज्ञान इंस्टा आउट टेलीग्राम पर दे रहा है।

अब आपको हम ज्यादा नहीं बातो में उलझायेंगे और बताएंगे कि आखिरकार हुआ क्या है , SEBI ने मशहूर इंफ़्लूएंसर रविंद्र बालू भारती पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुके हैं।

क्या है मामला ?

रविंद्र बालू भारती में सोशल मीडिया पर बहुत ही फेमस हैं। इनके बीस लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं। यह अपनी अपनी पत्नी के साथ साल 2016 से RBEIPL चला रहे हैं जो कि जुकेशनल इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से जनि जाती है और जहाँ पर ये शायरी मार्किट से जुडी जानकारी देते हैं।

Read More: Click Here

सेक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) ने भारती पर गलत तरीके से पैसा कमाने का आरोप लगाया है और उनकी संस्था ने कोई भी रजिस्ट्रशन नहीं की है इसके बिना ही एजुकेशन दे रही है। इसके अलावा इन्वेस्टर्स से बड़े – बड़े दावे करते हैं और कहते हैं कि 25 % से 1000 % तक का रिटर्न का अनुमान देते हैं और साथ ही इसका लालच देकर उनसे काफी पैसा लूटते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *