दिल्ली किसान मार्च के चलते खूब बोल रहे विपक्षी नेता

दिल्ली बॉर्डर किसानो का एक बड़ा झुंड दिल्ली कूच पहुँच चुका है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ कई और मांगो को लेकर किसानो का दिल्ली चलो मार्च जारी किया है। इससे पहले चंडीगढ़ में किसानो और सरकार में हुयी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला , किसानो को दिल्ली में रोकने के लिए बहुत टाइट सिक्योरिटी की गयी है , दिल्ली में मार्च को लेकर लाल किले को बंद कर दिया गया है , वहां पर मेन गेट में कई लेयर्स के साथ बेरिकेडिंग लगाई गयी है। और किसानो के न रुकने पर शम्भु बॉर्डर पर गैस के आंसू के गोले फेंके गए।


अमित शाह ने अपनी हाल ही का दौरा किसानो के मार्च के चलते कैंसिल कर दिया है। इसके साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा के जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे का कारण पंजाब सरकार है।

Read More : Click Here

अब इन सबके बीच मल्लिकार्जुन खरगे का भी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट आया है।

गैस के गोले , कंटीले तारे , तानाशाह मोदी सरकार को किसानो की जुबान पर लगाम जो लगानी है। याद है न आन्दोलनजीवे और परजीवी कह कर 750 किसानो की जान ले ली थी

कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात की है
“किसान को MSP की गारंटी का कानून क्यों नहीं ? MSP की मांग पर उनके रस्ते में फूल के बजाय कांटे क्यों ? जालिम हुकूमत जान ले कि इसी सड़क पर किसान अपनी किस्मत और MSP की जीत की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *