72 स्काइप पर बात कर लूट 56  लाख रुपए।

72 स्काइप पर बात कर लूट 56  लाख रुपए।

गुरुग्राम में फिर से साइबर क्राइम से जुड़ी हुई एक घटना सामने आई है। मैं एक शख्स को साइबर क्राइम फ्रॉड पुलिस बंद कर कुछ लोगों ने ठगी से बचाने का वादा किया।

 तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से इस बार ठगों ने बड़ी ही चालाकी से एक शख्स से लाखों रुपए हड़प लिए। हम आपको बता दें कि आजकल की कर बहुत ही ज्यादा एडवांस हो चुके हैं। जिसके लिए वह तरह-तरह की  तकनीके अपने की कोशिश करते हैं। जिस शख्स से पैसे लूटे गए हैं, उनकी उम्र 51 साल है। इस व्यक्ति को उनके अकाउंट से 56 लख रुपए निकल जाने के बाद भी काफी समय तक यह पता नहीं चला कि उनके अकाउंट से पैसे गायब है।

 आपको बता दें कि यह घटना गुरुग्राम के 51 सेक्टर की है। जब उनको पता चला कि उनके अकाउंट से कुछ पैसे गायब हैं तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करी और शिकायत करते वक्त बताया। 11 फरवरी को उनको कुछ फोन कॉल्स आए थे। और कहा कि जिनके फोन आया था उन्होंने कहा कि वह कोरियर कर्मचारी और मुंबई साइबर क्राइम कर्मचारी से संबंध रखते हैं और यह कहकर 56 लाख रुपए उनसे लूट लिए।

कितने घंटे चली कॉल?

 शिकायतकर्ता ने बताया कि लुटेरे ने उनको लगभग 72 घंटे तक फोन पर रखा और यह कॉल एक स्काइप कॉल थी। जब बीच में इस शख्स ने खाना खाने या फिर बाथरूम जाने के लिए पूछा  तो आरोपियों ने कहा कि वह मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रहे हैं। आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया, उन्होंने बताया कि कस्टम डिपार्टमेंट ने ताइवान के रास्ते एक पासपोर्ट पकड़ा है इसके साथ कुछ नशीले पदार्थ और लैपटॉप भी पाया गया है। साथ ही आपका आधार कार्ड भी हमें प्राप्त हुआ है जिसके लिए हम आपसे पूछताछ कर रहे हैं अब आपका कॉल साइबर क्राईम ऑफिस के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें से एक शख्स ने एएसआई बनकर बात की।

Read More : Click Here

जिससे इस व्यक्ति को यकीन हो गया कि वे सच में ही उलझन में फंस चुका है और उन आरोपियों की बातों को सच मानकर सारी जानकारी आरोपियों को दे दी जिसकी वजह से उसके अकाउंट से 56 लाख  रुपए डेबिट हो चुके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *