फिर से पढ़ने वाला कांग्रेस पर TX डिपार्टमेंट का छापा 524 करोड़ वसूले जा सकते हैं

लोकसभा चुनाव से अब कुछ समय पहले कांग्रेस पर अब फिर से एक बड़ा कहर बरस सकता है क्योंकि कांग्रेस पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई हो सकती है । कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से उनसे 523.86 करोड़ रूपए बसूले जा सकते हैं । कांग्रेस की तरफ से अभी तक इन पेसो का कोई क्लैरिफिकेशन आईटी डिपार्टमेंट को किसी भी तरह का कोई भी हिसाब नहीं दिया । आपको बता दें कि इस तरह का लेनदेन बहुत पुराने समय से चल रहा है यानि कि साल 2014 से लेकर 2021 में किये गए है। पहले भी IT ने कांग्रेस के बैंक अकाउंट द्वारा 135 करोड़ रूपए निकल लिए थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले IT की रेड से 523.86 के लेनदेन का मामला सामने आया है। । कांग्रेस से राज्य सभा संसद और वरिष्ठ वकील वीके तन्खा ने इस बारे में जानकारी साझा की है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शक है कि 523.87 करोड़ का काफी भरी जुर्माना भरना पड़ेगा और इसके साथ ब्याज भी जुड़ेगा । और इससे पहले 135 करोड़ की राशि बसूल कर पारी को लाचार बनाया जा रहा है । तन्खा का आगे से और भी खरनाक आरोप लगने की आशंका है।

इसी माह में कांग्रेस पार्टी ने TAX डिपार्टमेंट से गुजारिश की थी कि , जिसमे पार्टी के बैंक खातों से 135 निकालने पर रोक लगाने की मांग की गयी थी । लेकिन इस अपील को रद कर दिया गया है । उसके बाद 22 मार्च को पार्टी द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी बात रखी । कांग्रेस का केहन अहइ कि इस तरह के आरोप झूठे हैं । कांग्रेस का बयान है कि यह सही समय नहीं है और काफी देर हो चुकी है इसमें परन्तु हाई कोर्ट इस बात से सहमत नहीं है।

Read More : Click Here

पार्टी की और से बैंक अकाउंट को फ्रीज करने को लेकर केंद्र सरकार पर भारी दोष लगाए गए हैं , जिससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे पूरी तरह से लोकतंत्र के विरुद्ध बताया है। और अपने बयान में कहा :

“हम बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं, इसलिए बैंक खाते सीज कर दिए गए है। एक राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर खतरनाक खेल खेला गया है, हर तरफ सिर्फ इनका ही विज्ञापन लगा है और उसमें भी मोनोपोली है। BJP के हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है। सरकार के चुनावी खर्चे का कोई हिसाब नहीं है।भाजपा ने कभी अपने बैंक खाते की डिटेल्स नहीं दी है। सिर्फ हमसे खाते की जानकारी चाहते हैं, चुनाव बराबरी पर होना चाहिए, BJP कभी टैक्स नहीं देती है, लेकिन हमसे मांगती है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *