झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सेक्रेटरी के पास बरामद हुए करोड़ो रुपये

ED द्वारा की गयी छापेमारी में झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के रहने के ठिकानों पर घंटो की छापेमारी के बाद दोनों को ED ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है । छापेमारी के बाद उनके पास से पेंतीस करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PMLA यानि कि धन – शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। जहाँ पर ED की रेड पड़ी थी वह ठिकाना मुख्य तौर पर संजीव लाला के घरेलु सहायक संजीव जहांगीर का है।

रिपोर्ट्स के अनुसार को जो ED को पेंतीस करोड़ की रकम मिली है वह लगभग छह जगह पर छापेमारी के बाद मिली है। इस विषय में जल्द ही ED का समन मंत्री आलमगीर आलम को भेजेगी। मंत्री के ठिकानो से जुडी रकम बत्तीस करोड़ से ज्यादा पायी गयी है जो कि नकद रकम है। तलाशी अभी भी जारी और कुछ जगह से 3 करोड़ रूपए की राशि बरामद की गयी है ।

क्या था छापेमारी का मामला ?

ED की रेड झारखण्ड ग्रामीण विकास की चल रही योजनाओ में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की गयी है। आपको याद दिला दें की पिछले साल भी इस मामले जुडी घटना में विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंदर के राम को अरेस्ट किया गया था। जब रिपोर्ट आयी तो उससे पता चला कि वीरेंद्र ने ठेकेदारों को टेंडर देने के बदले में कुछ पैसे कमीशन के तौर पर लिए थे । और एजेन्सी का आरोप में राम और उसके परिवार के सदस्य ने इन पैसे का उपयोग अपने निजी जीवन को आलीशान जीवन जीने के लिए इस्तेमाल किया है।

Read More : Click Here

इसी तरह से पहले जी वीरेंदर के जूनियर के पास से भी भारी मात्रा में राशि प्राप्त हुई थी। फिर केस को PMLA से के तहत ED के हाथ में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *