हरदा की पटाखा फेक्ट्री में लगी भीषण आग एक टन तक बम से हुआ धमाका

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में चीख पुकार , बचकर भागने की हर मुमकिन कोशिश इस वक़्त की जा रही है। एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी जिसने इतना भयंकर रूप ले लिया कि आसपास के मकान भी धूं – धूं कर जलने लगे। ये बहुत ही दुःख की बातहै कि अब तक आस पास के लगभग साठ घर जल चुके हैं। और जिसकी बजह से ग्यारह मौते हो चुकी हैं। इतना बुरा धमाका हुआ जैसा लगा परमाणु बम गिरा हो । जैसे ही आग ऐसे लगा जैसे कि परमाणु बम फटा हो। धमाका इतना खतरनाक था कि आग कि लपटें आस्मां को छू रही थी और धमाका कान को फाड़ने वाला था। इस खतरनाक ब्लास्ट में लोगों के चीथड़े उड़ गए। इतनी बुरी तरह से लोगों की जान गयी है कि उनकी तस्वीरें भी नहीं छाप सकते अथवा पास ही रहने वाले एक यक्ति ने बयान या कि धमाका इतने जोरो का था कि कई किमी दूर से सुना जा सकता था।
बताया जा रहा था कि अवैध फैक्ट्री में बम का बजन थोड़ा नहीं बल्कि करीब एक टन का था। यह ऐसा धमाक था कि इसका असर आधा किलोमीटर तक सुनाई दिया। यहाँ पर अब तक तीन धमाके लगातार हो चुके हैं जिन्होंने चिटा बढ़ा दी है। इस तरह का भयावह घटना चार साल पहले भी हुई थी। जिसमे चार लोगों की मौत हुई थी।

Read More: Click Here

यह धमाका मगरधा रोड पर बनी फैक्ट्री में सुबह 11 बजे हुआ, जिससे पूरा शहर धुआं – धुआं हो चूका है आतिशवाजी के लिए फैक्ट्री में रखे गए पटाखों के धमाकों से पुरे शहर में हड़कंप मच गया। पचीस से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हे हरदा के हॉस्पिटल में ले जाया गया। प्रशासन ने सौ से अधिक घरो को खली करवा दिया , धमाके रुक रुक कर हो रहे हैं। रह पर चलने वाले वाहन दूर जा गिरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *