पीएम से अपने भाषण में की कुछ बड़ी बातें

संसद के बजट सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के धन्यबाद प्रस्ताव का जबाब दे रहे हैं। इसी बीच इन्होने कांग्रेस पर भी अटैक किया। जहाँ पर उन्होंने बिना राहुल और अधीर का नाम लिए उनपर कई निशाने साधे। और एक – एक कर के परिवारवाद पर कांग्रेस को अचे से घेरा। उन्होंने कहा में विपक्ष की तारीफ करता हूँ उनके इस भाषण से मेरा और देशवासियो विश्वास पक्का हो गया है। उन्होंने कहा आप जिस तरह से इस समय मेहनत कर रहे हैं , जनता आपको इसका आशीर्वाद जरूर देगी और आपको और ऊंचाई पर लेकर जाएगी

मोदी जी ने राष्ट्रपति की सराहना करते हुए कहा कि संसद के इस भवन में हमे राष्ट्रपति सम्बोधित करने आयी हैं । और जिस तरह से उन्होंने पुरे संगोल और जलूस का नेतृत्व किया है हम उनके पीछे – पीछे चल रहे हैं।

मोदी जी ने संसद में कहा “नौ दिन चले अढ़ाई कोस ” यह कहावत विपक्ष पर बिलकुल सही बैठती है। जिस रफ्तार से देश आगे बढ़ रहा है से कांग्रेस उसका मुकाबला कभी नहीं कर सकती । भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा यह मोदी सरकार की गारंटी है। चार करोड़ मकान हमने गरीबो और शहरी गरीबो को अस्सी लाख मकान बनबायें है अगर इस रफ्तार से कांग्रेस मकान बनबाते तो 100 साल में पुरे होते।
कांग्रेस जिस हिसाब से देश को देखता है वो जनता को काम आंकता है , इनकी मानसिकता से देश को नुकसान होगा। नेहरू भारतीयों को कम अक्ल वाले मानते थे , वह यूरोप और जापान जैसे देशो को अपने से आगे रखते थे

Read More: Click Here

देश में एक कैंसिल कल्चर बन गया है जिसका कारण है कांग्रेस। कुछ भी हो कैंसिल । हम कहते हैं मेक इन इंडिया। और कांग्रेस कहती है – कैंसल। हम कहते हैं नदे भारत ट्रेन । कांग्रेस फिर कहती है – कैंसल । हम कहते हैं कांग्रेस की नयी बिल्डिंग। कांग्रेस कहती है – कैंसल आखिरकार कब तक इतनी नफरत पालोगे।

आपको बता दूँ दस साल पहले जब हमारा देश आर्थिक व्यवस्था में दुनिया में 11 वे नंबर पर आया था तो , कितनी ख़ुशी व्यक्त की थी , परन्तु आज जब हमारा देश पांचवे स्थान पर है तो कुछ नहीं बोलना। मैं कहता हूँ कांग्रेस को सपने देखने का सामर्थ्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *