इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हो सकती है धारा 144 लागू

माध्यमिक शिक्षा परिषद , उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है । बोर्ड कि परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो कर 9 मार्च तक चलेगी। यूपी सरकार ने चीटिंग रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं जिसके लिए इन्होने परीक्षा हॉल निरीक्षण के लिए बारकोड आईडी जारी की है। नकल को रोकने हेतु पांच स्तरीय मॉनिटरिंग कि जाएगी और लखनऊ कंट्रोल रूप से अलग से सभी परीक्षा केन्द्रो में भी मॉनिटरिंग होगी।

क्या क्या इंतजाम किये गए हैं

पहले सिर्फ कैमरा स्ट्रांग रूम में लगाए जाते थे परन्तु अब परीक्षा हॉल में लगाए जाएंगे। इसबार शिक्षा विभाग के साथ साथ यूपी पुलिस और LIU भी बोर्ड परीक्षा की निगरानी की जाएगी। इस बार परीक्षा केन्द्रो के आसपास आवश्यकता होगी तो धारा – 144 लगाई जाएगी इसके अतिरिक्त परीक्षा सेंटर्स के पास वाले फोटो स्टेट की दुकानों पर भी रोक लगाई जाएगी । परीक्षा को अच्छे से करवाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया जाना है । जिन्हे परीक्षा से पहले विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Read More : Click Here

यूपी बोर्ड परीक्षा इस साल कुल 55,25,290 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है ,जिनमे से 10वीं बोर्ड परीक्षा के 29,47,325 छात्र और 12वीं बोर्ड परीक्षा के 25,77,965 छात्रों की लिस्ट आयी है। और बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी में 7864 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, हालाँकि साल 2023 में कुल 8753 परीक्षा केंद्र का इंतजाम किया गया था , परीक्षा केंद्रों की संख्या परीक्षा में धांधली के चलते कम की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *