MI and RR

राजस्थान और मुंबई इंडियन के बीच वानखेड़े में होगा आज मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग मतलब आपका पसंदीदा IPL 2024 में सोमवार यानी 1 अप्रैल को सीजन का 14वां मैच रखा गया है। और आज का टक्कर का मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में वानखेड़े स्टेडियम में होगा ।अभी तक मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अब तक दो मैच खेले हैं परन्तु अभी एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है। और अगर हम बात करें राजस्थान रॉयल की तो उसका प्रदर्शन बेहतर जा रहा है।

मुंबई का आजका मैच अपने घरेलू स्टेडियम में पहले बार होगा। इस मैच की शुरुआत रात को आठ बजे शुरू होगा। इसमें मुंबई के कप्तानी की डोर हार्दिक पांडेय करेंगे। और संजू सैमसन की कप्तानी डोर राजस्थान रॉयल्स के हाथ में होगी

चलिए अब आंकड़े के हिसाब से राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियंस की अंक तालिका देख लेते हैं। अभी तक इन दोनों टीमों में IPL मैच के लगभग 27 मैच खेले जा चुके हैं , और 15 बार मुंबई इंडियनस ने अपनी जीत दर्ज की है। और राजस्थान रॉयल ने IPL मैचों में 12 बार मुंबई से जीत चुकी है। और अगर बात करें हम राजस्थान रॉयल की तो टीम ने दोनों मैचों में जीत हासिल हासिल की और टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। इस बार मुंबई ने अब तक कोई जीत हासिल नहीं की है।

जानते है पिच रिपोर्ट मुंबई और राजस्थान के आज के मैच के?

आईपीएल का मैच मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के बीच आज मैच वानखेड़े स्टेडियम में होना है। आईपीएल को कोई भी मैच अभी तक नहीं खेला गया है। यह 2024 का इस स्टेडियम में पहली बार मैच खेला जायेगा। अगर हम बात करें तो अभी तक इस स्टेडियम में में जो भी मैच खेले गए हैं सभी में बल्लेबाजों के लिए फ़ायदा ही दिया है। इस पिच में बल्लेबाज हो या स्पिनर खेलने का मजा लेते हैं क्योंकि यह पिच है ही बहुत कमाल की है। और अब तक इस मैदान में सबसे ज्यादा स्कोर 235 रह चूका है जो कि RCB ने बनाया है ।

मुंबई का मौसम कैसा रहेगा ?

मुंबई और राजस्थान रॉयल के बीच में होने वाले मैच के लिए मौसम का हाल जान लेते हैं , वैसे तो आज मुंबई में धुप रहेगी पर बादल भी आते जाते रहेंगे। अभी तक बारिश होने होने की कोई आशंका नहीं है , और एक बढ़िया मुकावला देखने को मिलेगा। परन्तु जिस तरह से मौसम में उमस रहेगी जो थोड़ी सी मुश्किलें पैदा कर सकता है।

मुंबई इंडियंस टीम :

  • हार्दिक पंड्या (कप्तान),
  • रोहित शर्मा,
  • डेवाल्ड ब्रेविस,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • पीयूष चावला,
  • गेराल्ड कोएत्जी,
  • टिम डेविड,
  • श्रेयस गोपाल,
  • ईशान किशन,
  • अंशुल कंबोज,
  • कुमार कार्तिकेय,
  • आकाश मधवाल,
  • क्वेना मफाका,
  • मोहम्मद नबी,
  • शम्स मुलानी ,
  • नमन धीर,
  • शिवालिक शर्मा,
  • रोमारियो शेफर्ड,
  • ल्यूक वुड,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • अर्जुन तेंदुलकर,
  • नुवान तुषारा,
  • तिलक वर्मा,
  • विष्णु विनोद और
  • नेहल वढेरा।

राजस्थान रॉयल्स टीम:

  • संजू सैमसन (कप्तान),
  • आबिद मुश्ताक,
  • अवेश खान,
  • ध्रुव जुरेल,
  • डोनोवन फरेरा,
  • जोस बटलर,
  • कुलदीप सेन,
  • कुणाल सिंह राठौड़,
  • नंद्रे बर्गर,
  • नवदीप सैनी,
  • शुभम दुबे,
  • रोवमैन पॉवेल,
  • टॉम कोहलर-कैडमोर,
  • ट्रेंट बोल्ट,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • युजवेंद्र चहल,
  • तनुष कोटियान,
  • रविचंद्रन अश्विन,
  • रियान पराग,
  • संदीप शर्मा और
  • शिमरोन हेटमायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *