kishore biyani and daughters

क्यों बेच दिया किशोर बियानी ने अपने रिटेल बिज़नेस को रिलायंस इंडसट्रीज़ को ?

तो आज की खबर में आपको बता दें कि फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिज़नेस को रिलायंस को बेचने की बात को लेकर चर्चित रहे किशोर बियानी , जिन्हे एक समय में भारत में रिटेल बिज़नेस का राजा कहा जाता है । आपको बता दें की वैसे तो बहुत से रिटेल बिज़नेस प्रचलित हैं जैसे ईजी डे , बिग बाजार परन्तु इससे हटकर अगर रिटेल बिज़नेस में किसी ने अपनी पहचान बनाई है तो वह है किशोर बियानी, जिनका इस सेक्टर में बहुत डीप अनुभव है।

क्या है पूरी कहानी

आपको बता दें इन्होने अपनी दोनों बेटियों को भी इसी में शामिल किया है जिनका नाम है अशनि और अवनि। इनकी बेटियां भी यह काम बड़ी बारीकी से करती हैं कौन सी चीज का ज्यादा चलन है , किस से इनको ज्यादा फ़ायदा हो सकता है , ये सब किशोर जी को उनकी बेटियां ही जानकारी देती हैं। बीते साल में हुए एक इंटरव्यू में किशोर जी ने कहा कि उनको यंग जनरेशन के साथ काम करना वेहद पसंद आता है इससे उनको नयी चीजों के बारे में बड़े अच्छे से जानकारी मिलती रहती है। बियानी का कहना है की में कुछ भी करता हूँ मेरी बेटी हमेश एक सलाहकार की तरह मुझे सलाह देती है , कौन से फ्रूट ट्रेंड चल रहे हैं ? आजकल की पीढ़ी में क्या ट्रेंड चल रहा है वह मेरी बेटियां मुझे अच्छे से बताती हैं और में उन चीजों को समझता हूँ। उनकी बड़ी बेटी अशनि फ्यूचर कंज्यूमर की मैनेजिंग डाइरेक्टर हैं। इनकी शादी वीराज डिडवानिया से हुई है जो की वेदांता ग्रुप के चैयरमेन अनिल अग्रवाल के भतीजे हैं। और इनकी छोटी बेटी अवनि फ़ूड हॉल का सारा काम संभालती हैं।

Read More : Click Here

किशोर से ने अवनि के बारे में बताया कि फ़ूड हॉल उनका ही आईडिया था जिसपे वह स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। जब इसमें उनको कोई परेशानी होती हैं तो मैं उनको पूरा परामर्श देता हूँ। जब भी वह कुछ न्य करना चाहती हैं तो पहले मुझसे आईडिया साझा करती है जिसपर फिर हम आगे काम करते हैं। आपको बता दें की बियानी ने रेलाइन्स गरुओ को अपना रिटेल बिज़नेस बेचा है। वह धीरूभाई अम्बानी को अपना प्रेरणा का स्त्रोत मानते हैं। तो बात ऐसी है कि किशोर जी इस समय कर्ज में फसे हुए है। जिसके चलते उनको बिग बाजार के साथ साथ रिटेल बिज़नेस 24,700 करोड़ में रेलाइन्स इंडस्ट्री को बेचना पड़ा। एक बार पहले भी इनको कर्ज के चलते अपने पैंटालून ब्रांड को आदित्य विरला ग्रुप को बेचना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *