बंगलुरु में एक इंजीनियर PG से लैपटॉप चुराने का धंधा

बंगलुरु में एक इंजीनियर PG से लैपटॉप चुराने का धंधा शुरू किया और नौकरी छोड़ दी

आये दिन कोई न कोई अपराध की खबर सुनने को मिलती ही रहती है । जी हाँ तो अभी फिर से एक ऐसी ही खबर आयी है बंगलुरु के पेइंग गेस्ट और सॉफ्टवेयर कम्पनियो से दस लाख तक के चौबीस लैपटॉप चुराने के जुर्म में नॉएडा से छबीस साल के इंजीनियरिंग युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हुआ यूँ कि एक PG के व्यक्ति ने अपनी शिकायत पुलिस में कि जिसके आधार पर HL पुलिस ने CCTV कैमरा की फुटेज निकले जिसके आधार पर और अन्य डिजिटल सबूत निकाल कर आरोपी पर नज़र रखी और उन्होंने छबीस मार्च को नॉएडा के रहने वाले जस्सी अग्रवाल जिसकी उम्र 26 वर्ष है को हिरासत में ले लिया है।

जस्सी एक बीटेक इंजीनियर है , जिन्होंने एक प्राइवेट बैंक में काम किया है। वह कुछ समय तक PG में रही , पुलिस के पूछताछ में पता चला कि आरोपी आसपास वाले निवासियों के लैपटॉप और अन्य कीमती चीजों पर उनके कमरे में जाने के लिए पहले उनका इन्तजार करते थे ताकि वह माल हथिया सके।

Read More : Click Here

और उस माल को लूट वह उसे काले बाजार में बेचती थी अपने घर के पास जाकर । फिर अपना PG वापिस आकर बदल लेती थी । फिर दूसरे पग में इसी तरह से चोरी चकारी चलती रहती थी। और खास बात यह कि एक साल पहले ही उसने अपनी नौकरी छोड़ पूरा ध्यान चोरी पर लगा दिया था

वह चोरी का माल अपने गृह नगर में काले बाज़ार में बेचती थी। बेंगलुरु लौटने पर, वह दूसरे पीजी आवास में निवास करेंगी। पुलिस ने कहा, उसने लगभग एक साल पहले अपनी नौकरी छोड़ दी और केवल महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुराने पर ध्यान केंद्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *