रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मोदी जी ग्यारह दिन पहले से करेंगे अनुष्ठान

अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है, इससे कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी आज से ग्यारह दिन का विशेष अनुष्ठान करेंगे। पीएम मोदी ने हमे इसके वारे में एक्स प्लेटफॉर्म पर इसके विषय में बताया। उन्होंने बताया की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को
बस ग्यारह दिन ही बाकि हैं, उन्होंने ये कहा कि ये ,ये मेरा सौभग्य है कि में इस शुभ अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु राम ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान , सभी देश वासियो का प्रतिनिधित्व करने का निमित बनाया है। इसी विशेष दिन का ध्यान रखते हुए में 11 दिन पहले से अनुष्ठान कर रहा हूँ। इस समय , में अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान नहीं कर पाउँगा।
प्रधानमंत्री कि ओर से संदेश जारी किया गया। उन्होने बताया कि शास्त्रों में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विशद और वृहद प्रोसेस है। इसके लिए कुछ विस्तृत नियम है। प्राण प्रतिष्ठा से कई दिन पहले नियम का पालन करना होता है। पीएम मोदी का कहना है कि जितनी भी व्यस्तता हो जैसे कि शास्त्रों में प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया गया है वो वैसे ही उसका पालन करेंगे।

Read More: Click Here

पीएम ने ग्यारह दिन पहले ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम – नियम पालन कर अनुष्ठान शुरू कर दिया है। उनके संदेश में यह बताया गया है कि पार्थिव मूर्ति में ईश्वरीय चेतना का संचार बताया गया है , शास्त्रों में मूर्ति अनुष्ठान से पहले व्रत का नियम बताया गया है । इसमें ब्रह्ममूरत दिनचर्या , सात्विक भोजन ये सब नियमो का पालन किया जाएगा । आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से संदेश जारी किया गया है। इसमें पीएम ने कहा है प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी, चराचर सृष्टि का वो चैतन्य पल, आध्यात्मिक अनुभूति का वो अवसर… गर्भगृह में उस पल क्या कुछ नहीं होगा। शरीर के रूप में तो मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा ही लेकिन मेरे मन में मेरे हृदय के स्पंदन में 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे। हर रामभक्त मेरे साथ होगा वो चैतन्य पल हम सबकी सांझी अनुभूति होगी । कितने लोग इस मंदिर के लिए अपनी आहुति दे गए जिनके कोई नाम तक नहीं जनता होगा। पर उनके जीवन का एकमात्र श्रेय ये राम मंदिर निर्माण होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *