नितीश कुमार तो गिरगिट को भी मात दे सकते हैं : जयराम रमेश

बिहार में सियासी उथलपुथल के बाद JDU अध्यक्ष नितीश कुमार ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । नितीश ने बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे NDA का हाथ पकड़ लिया। नितीश ने बताया की विपक्षी दाल INDIA के हालात ठीक नहीं हैं। वहीँ JDU अध्यक्ष NDA में शामिल होने के उपरांत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा की जैसा चल रहा है बहुत अच्छा है। इन्होने कहा राजनीती में ये सब होता ही रहता है । नितीश कुमार को यहाँ सम्मान नहीं मिल पा रहा है। जब रावण का भाई विभीषण राम की शरण में आ सकता है तो नितीश कुमार आने क्या ही फर्क पड़ता है। ये भी कहा की नितीश कुमार तो पलटू हैं ही मगर इस बार दही पलटे हैं , श्री राम के चरणों में। भाजपा से गठबंधन करने के बाद जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नितीश कुमार ने प्रॉमिस किया है कि अब NDA को छोड़ कहीं जाने का फैसला नहीं है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफ़ा देने के बाद नितीश कुमार ने कहा की INDIA की स्तिथि ठीक नहीं है। ये तब हुआ क्योंकि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

Read More: Click Here

मैने सभी की राय ली है जिस तरह के लोग दावे कर रहे हैं , वे पार्टी के नेताओ खराब लगे इसलिए आज हमने त्यागपत्र दे दिया। में पहले भी NDA के साथ था , बीच में अलग अलग हो गए थे पर अब साथ रहेंगे। मै जहाँ था वहां फिर से वहीँ वापिस आ गया। कुछ विपक्षी नेता ने तो पाला बदलने वाला और दल पल्टूराम करार कर दिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नितीश कुमार को कहा कि यह गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं। उन्होंने हमारा साथ छोड़ा , सही समय आने पर बिहार के लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जरूर जबाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *