क्या कहा गया BJP विधायक राहुल, केजरीवाल और दिग्विजय ने ?

यह बात आदरणीय भाजपा सांसद रामेश्वर शर्मा ने अपने संबोधन में कही। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर रामेश्वर शर्मा ने ये बात कही कहा,

‘इस्लाम में वन्दे मातरम बोलने की मनाही है। तो, राजगढ़ में वोट देने की भी मनाही है , कोई वोट नहीं देगा , ये बात मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं।
हमारे यहां एक ‘लफंगा’ विधायक है, ये लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे जो श्री मान तुम्हारे यहां घूम रहे हैं। सरेआम उन्होंने कहा था कि वो वन्दे मातरम नहीं बोलेंगे। मैं आज डंके की चोट पर राजगढ़ की धरती से ये बोल रहा हूं। तीसरी बार मोदी जो को प्रधानमंत्री बना दो, लाहौर में बैठे मुल्ला मौलवी भी वन्दे मातरम बोलेंगे ,ये मेरी गारंटी है। ‘

उन्होंने अपने संबोधन के समय कहा

‘इतिहास बदल गया है अयोध्या में राम मंदिर बनाकर , इतिहास बदल गया है 370 हटाकर। अब भूगोल बदलना है कि नहीं? मैं सौगंध खाकर कहता हूं तो मोदी जी जब 400 पास लेकर सदन में बैठेंगे , लाहौर की छाती पर भी देश का तिरंगा फहराया जाएगा। ‘

विपक्ष पर क्या कहा?
विपक्ष की बात करते हुए उन्होंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा , कहा :


‘दिल्ली का केजरीवाल, 55 साल के राहुल ये बोलते हैं कि सेना ने अगर सर्जिकल स्ट्राइक की है बताओ कितने मरे? इस हम बार चार सौ पार कर इन्हें सबूत देंगे , और जब अगली एयर स्ट्राइक करेंगे तो चारों बंदरों को हवाई जहाज में लटका कर फेंक देंगे। ‘

कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की , इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बोलते हुए कहा :

‘दिग्विजय सिंह को चाहने वाले सीमा के पार हैं , उन लोगों को ये चाहते हैं, वो लोग इन्हें चाहते हैं ‘

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह इस सीट से दो बार जीतकर लोकसभा पहुंचे। 1984 और 1991 में उन्होंने कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *