इस बार दिल्ली में होने वाले किसान प्रोटेस्ट के लिए किसानो ने तगड़े इंतजाम

पंजाब हरियाणा में किसानो ने अब दिल्ली कूच में घुसने की सेंध लगाई है जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है । ये सब किसान फार्मर प्रोटेस्ट करने की कोशिश करेंगे। किसानो ने पहले ही पुलिस से भिड़ने की तयारी कर ली है। जो बेरिकेड लगाए हैं उनको तोड़ने के लिए अपने ट्रैक्टरो में भी बदलाब कर लिए हैं। आंसू गैस से बचने के लिए फायर रेजिस्टेंट वाले हार्ड -शैल ट्रेलर बना लिए हैं। आपको बता दें की आज यानि की 12 फरवरी को किसानो और भारत सरकार के बीच डिमांड्स को लेकर बातचीत होने वाली है।


किसानो ने हरियाणा में दिल्ली चलो मार्च का एलान कर दिया है जो की तेरह फरवरी से होगा। किसानो की मांग है संघ फसलों पर MSP की गारंटी के लिए कानून बनाने की इसके साथ वह कई और भी मांगे कर रहे हैं। आपको बता दें इसमें लगभग पचीस हजार के आस – पास किसानो ने हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जाने का फैसला लिया है।

Read More: Click Here

और इस मार्च में पांच हजार ट्रेकटरो को शामिल किया जाएगा। कई केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेन्सी ने इस मार्च के लिए पंजाब , दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियो को अलर्ट जारी कर दिया है। किसानो को रोकने हेतु कंक्रीट , ब्लॉक , स्पाइक इत्यादि का प्रयोग किया जा रहा है।


क्या हाल हैं पंजाब और हरियाणा के ?

हरियाणा की तरफ से धारा 144 लागू और चंडीगढ़ ने भी अगले साठ दिनों के लिए यही धारा लागू की है , बताया जा रहा है अधिकारीयों ने अम्बाला के पास सड़क पर कंक्रीट ब्लॉक , रेत की बोरियां और कंटीले तार और दंगा रोधी वाहन का इंतजाम किया हुआ है। घग्घर फ्लाईओवर के दोनों और लोहे की शीट्स , पानी के केनन का भी प्रबंध कर लिया गया है। बताया जा रहा है ग्यारह से तेरह फरवरी तक अम्बाला , कुरुक्षेत्र , कैथल , जींद , हिसार , सिरसा इन जिलों में डाटा और एसएमएस की सुविधाएँ बंद रहेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *