राहुल ने की महारैली शुरू और कहा लोकसभा चुनाव में हो रही मैच फिक्सिंग

राहुल ने की महारैली शुरू और कहा लोकसभा चुनाव में हो रही मैच फिक्सिंग

दिल्ली में विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. की ‘लोकतंत्र बचाओ’ अब एक महारैली शुरू हो गयी है , ये रैली 27 विपक्ष दलों द्वारा एकत्रित होकर आयोजित की गयी है।रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भाजपा , प्रधान मंत्री और देश के अरबपतिओ को अपना निशाना बनाया है । राहुल गाँधी ने IPL का उदाहरण दे कर समझाया की लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग हो रही है ।

क्या कहा राहुल गाँधी ने ?

आजकल IPL मैच चल रहे हैं. जब बेइमानी से एंपायर पर दबाव डालकर, प्लेयर को खरीदकर मैच जीता जाता है, तो उसे मैच फिक्सिंग कहा जाता है। हमारे सामने चुनाव है, हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले ही दो खिलाड़िया को अरेस्ट कर अंदर कर दिया गया। चुनाव में मोदी जी मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी 400 पार का नारा लगा रहे हैं , वो बिना ईवीएम के, बिना सोशल मीडिया के, बिना प्रेस पर दबाव डालकर 180 भी पार नहीं कर सकते है।

कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, चुनाव के बीच में हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए हैं. ये कैसा चुनाव हो रहा है जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और नेताओं- मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। मैच फिक्सिंग में सिर्फ मोदी जी नहीं बल्कि देश के तीन-चार सबसे बड़े अरबपति भी शामिल हैं। जिस देश का संविधान ने गरीब लोगों को सपने देखेने का हक दिया, BJP उसे गरीबों के हाथ से छीनना चाहती है।

Read More : Click Here

राहुल गांधी का कहना है की भारत में सबसे ज्यादा गरीबी अब के समय में है और यह भी कहा की अगर आप लोगों ने पुरे मन से वोटिंग नहीं की तो मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी

कौन – कौनहै महारैली में शामिल ?


प्रमुख उद्धव ठाकरे,
संजय राउत,
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव,
महासचिव सीताराम येचुरी,
आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार,
AAP नेता आतिशी,
aगोपाल राय,
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल,
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला,
RJD चीफ तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *