Elvish yadav crime

सांपो के जहर की तस्करी में यूट्यूब स्टार और बिगबॉस 17 ओटीटी विनर एलवीश यादव गिरफ्तार

आप एलवीश कुमार यादव को तो जानते ही होंगे जिन्होंने बिगबॉस 17 ओटीटी जीता है। कहते हैं न ज्यादा नाम के चक्कर में कई बार हम अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। वो कहते हैं न जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए। कई बार ज्यादा के चक्कर में हम थोड़ा भी गंवा देते हैं।

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या हुआ है ?


तो हुआ यूँ है कि एलवीश यादव जहाँ पार्टियों में जाते थे वहां वहां सांपो का जहर की तस्करी करते थे , बड़े दिनों इन पर ये आरोप लगाया जा रहा था परन्तु अब उनको सांपों के जहर से नशा करने के आरोप में 17 मार्च को UP पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पर अभी एलवीश भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया गया है। बात ये है कि उनपर लगे सब आरोपों को एलवीश भाई ने कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया की हमारी पूछताछ के बाद एलवीश ने स्वीकार कर लिया कि वह इस तरह से कार्य करता था , जिसमे पार्टी में सांप और उनका जहर मंगाता था। अगर हम बात करें बीते साल की तो नवम्बर 3 को इस केस में एलवीश के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी। अब उसके द्वारा अब कबूल लिया गया है कि कि नवंबर में गिरफ्तार हुआ आरोपी इस केस में शामिल था जो उनको अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चूका था। एलवीश उसके साथ जान पहचान रखता था।

नोएडा पुलिस द्वारा यादव साहिब को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइट्रोपिक एक्ट (NDPS) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि ये मामला ड्रग एक्ट से जुड़ा हुआ है इस तरह के मामलो में मामलों में आसानी से जमानत नहीं होती ।

Read More : Click Here

खबर यह कि अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के समय एल्विश को लुक्सर जेल में रहेगा। एलवीश के खिलाफ IPC की धारा 284, 289, 120B और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपियों से मिले स्नेक वेनम को जांच करने के लिए आगे भेज दिया गया है। और रिपोर्ट्स आने के बाद NDPS एक्ट की और भी धाराएं लग चुकी है

इससे पहले 3 नवंबर को इन्हीं आरोपों के साथ एल्विश के विरुद्ध FIR दर्ज की गई थी परन्तु आप को उस समय साफ़ – सुथरा दिखने के लिए अपना वीडियो भी जारी किया था, पर पुलिस से बच निकले थे उस समय पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था। जब रेस्क्यू किया गया था तो उनके पास से नौ जहरीले सांप पाए गए थे इसके साथ उनका जहर भी पाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *