एप्पल ने जारी की यूजर्स के लिए चेतवानी भरी ईमेल

एप्पल ने जारी की यूजर्स के लिए चेतवानी भरी ईमेल

ताजा खबर में आज आपको बता दें कि आईफोन एप्पल ने भारत के साथ – साथ और भी 91 देशो में अपना कस्टमर्स को Pegasus जैसे spyware को लेकर एक बार फिर से अपनी चेतावनी जारी कर दी है। जिसमे एप्पल ने अपनी ओर से पिछले रत देर यानी 10 अप्रैल को भारतीय समय के अनुसार 12.30 पर एक ईमेल की और इसकी जानकारी दी है । परन्तु अभी टेक एक्सपर्ट्स ने ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है कि क्या भारत के अलावा और कितने आईफोन यूजर्स को इस तरह के ईमेल मिले हैं। Pegasus या उसी प्रकार के और जासुरी सॉफ्टवेयर का अगर जिक्र किया तो इसको किसी भी सरकार या एजेन्सी प्रायोजित नहीं बताया है।

क्या कहा कम्पनी ने ?

छह महीनों के अंदर ये दूसरी बार है जब कंपनी ने आईफोन यूजर्स को सॉफ्टवेयर के सहारे होने वाली जासूसी को लेकर चेताया है , पिछले साल अक्टूबर 2023 में भी ऐसा ही हुआ था जब देश के कई नेताओं जैसे कांग्रेस के Shashi Tharoor, आप के Raghav Chadha और TMC की Mahua Moitra को उनके आईफोन पर “संभावित राज्य प्रायोजित स्पाइवेयर अटैक” का मैसेज मिला था।

जैसे ही यह मैसेज मिला तो बबाल मचा दिया लेकिन बाद में कम्पनी ने इसके किसी भी राज्य प्रायोजित होने की बात से मना कर दिया। पर इस वाली घटना पर अभी तक यूजर्स को कोई मैसेज नहीं मिला है । बल्कि जो भी यूजर्स को उनके रेजेसिटर ईमेल पर जासूसी सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है। और इससे यह पता चलता है कि आईफोन में किराये के स्पाइवेयर अटैक का पता लगाया है । जिससे एप्पल को मालूम हुआ है कि एक किराये के स्पाईवीएर द्वारा आपके एप्पल ID से जुड़े हुए आईफोन को दूर से प्रभावित किया जा सकता है । इस ईमेल में एनएसओ-ग्रुप पेगासस स्पाईवेयर के बारे में जानकारी दी है।

क्या था ईमेल में ?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेगासस एक जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसे इजरायली कंपनी NSO ने बनाया है , इस सॉफ्टेवयर की मदद से फोन पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा सकती है। चूंकि इसका इस्तेमाल जासूसी में होता है इसलिए इसे स्पाईवेयर के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनिया में मौजूद सबसे ताकतवर सॉफ्टवेयर में से एक है,पेगासस बड़ी ही आसानी से एंड्रॉयड और iOS डिवाइस को हैक कर सकता है। यह स्मार्टफोन के अंदर मौजूद ऐप्स को भी रीड कर सकता है, पेगासस की सबसे खास बात यह है कि जिस व्यक्ति के स्मार्टफोन में यह होता है उसे व्यक्ति को इसकी खबर ही नहीं लगती क्योंकि दूसरे सॉफ्टवेयर से इतर इसके होने से फोन में कोई अलग गतिविधि नहीं होती।

Read More : Click Here

और आपको बता दें कि यह कोई नार्मल सपीईवीएर नहीं है और इसके यूज करने के लिए करोड़ों रूपए खर्च करने पड़ते हैं और इसका यह भी बता दें कि कुछ ख़ास लोग ही इसका उपयोग कर सकते हैं । अभी हुए अटैक को लेकर कम्पनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है । परन्तु ईमेल में यूजर्स को बीएस चेतावनी दी कि किसी भी अनजान लिंक लपर क्लिक न करें ।

वैसे अगर आप भी यह जानने की इच्छा रखते हो कि कहीं आपके फ़ोन में तोकहीं सपीईवीएर तो नहीं है। इसको जानने के लिए आपको appleid.apple.com पर आपने एप्पल ID लॉगिन कर के देख सकते हैं और अगर ऐसा कुछ हुआ तो आपले फ़ोन के स्क्रीन पर एक थ्रेट नोटिफिकेशन आएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *