Chandi ke sikke

खजाना मिलते ही मजदूर ले भागे

आपको ताजी खबर बताते हैं कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कच्चे घर की जब खुदाई की तो उसमे चांदी के सिक्के निकले हैं। बताया जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश समय के हैं।जब खुदाई हो रही थी और जैसे ही सिक्के निकले तो खुदाई कर रहे मजदूर सिक्को को लेकर जाने लगे। उसी समय पड़ोसियों ने उसे कहा उन्हें देख लिया। फिर तो सिक्कों को लूटने की होड़ ही मच गयी । और फिर एकदम से मारपीट होने लगी जिसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुँच गया और पुलिस ने मजदूर और पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या हुई पूरी घटना

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी का है। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को यहां संजय पाल अपने कच्चे मकान को जब तुड़वा रहे थे ताकि उसी जगह पर वह नया मकान बनाया जा सके तो उसी समय को चांदी के कुछ सिक्के खुदाई करते वक्त मिले और सिक्के मिलने के बाद मजदूरों ने सिक्कों को एक पोटली बाँधी और ले जाने लगे। और उसी समय पड़ोसियों ने मारपीट भी शुरू कर दी।

Read More : Click Here

जैसे ही मकान मालिक को इस घटना का पता चला तो वह जल्दी से मोके पर पहुंचे इस बीच इंदरगंज थाना की पुलिस भी घटना वाले स्थान पर आगयी फिर मजदूरों और पड़ोसियों को थाने ले जाकर अच्छे से पूछताछ की गयी। संजय पाल (मकान मालिक )ने पुलिस को बताया कि मौके पर लगभग 25 से 30 चांदी के सिक्के मिले हैं जो कि 162 साल पुराने लग रहे हैं । अब इनमें से 7 सिक्के अब पुलिस के पास है। पाल ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि जिसको जितने सिक्के मिले वह वहां से तीतर -बितर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *