Elvish yadav crime

नॉएडा पुलिस ने एलवीश के सांपो वाले केस में दर्ज की 1200 पन्नो की चार्जशीट

नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव के खिलाफ अब चार्जशीट दायर की है।  और जैसे कि आपको मालूम है कि ये चार्जशीट स्नेक वेनम के केस में दायर की गयी है।  इस चार्जशीट में लगभग आठ लोगों के नाम दर्ज हैं।  एलवीश यादव थोड़े दिनपहले ही इसी केस की न्यायिक हिरासत से जेल से बाहर आये  हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव जके विरुद्ध 1200  पन्नो की चार्जशीट दायर की है।  इस चार्जशीट में आरोपों से जुड़े कुछ सुबूत भी पुख्ता किये गए हैं।  एलवीश के साथ और भी इस मामले से जुड़े हुए आरोपियों के खिलाफ चौबीस गवाहों के ब्यान दर्ज हुए हैं।  आरोप पत्र में नॉएडा पुलिस ने बयान दिया कि एलवीश का सम्पर्क जेल भेजे हुए सभी सपेरों के साथ है। इसके साथ – साथ वह फरोख्त का कला धंधा भी करते थे जो कि सपेरों के की खरीद से जुड़ा हुआ था। 

क्या रहा पुलिस का बयान ?

हमने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, पर्याप्त सबूतों को भी अदालत में पेश किया है।  मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञ की सलाह को भी शामिल किया गया है।  और नोएडा पुलिस ने देशभर में दर्जनभर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुकदमों से जानकारी जुटाई, साथ ही जयपुर से आई फोरेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन भी किया।  रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई।  इसके बाद पुलिस ने एल्विश के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला. पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 

पहले भी जा चुके हैं सलाखों के पीछे एलवीश यादव 

नवंबर , 2023 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के एक पदाधिकारी ने एलवीश यादव उनके इस जुर्म में शामिल दोस्तों पर सांपो के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।  जिसके बाद 17  मार्च को नॉएडा पुलिस द्वारा एलवीश को सूरजपुर के कोर्ट में पेश किया गया था । जहाँ से उनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था।

Read More: Click Here

एलवीश पर सांपो का जहर सप्प्लाई करने का आरोप था।  और इसके साथ ही उनपर ड्रग्स को फाइनस करने का भी आरोप था । पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो तो एलवीश ने ये बात कबूल की उसे द्वारा सांपो का जहर सप्लाई किया जा रहा  था । 

एल्विश यादव को हिरासत के समय  छह दिन लुक्सर जेल में थे।  22 मार्च को NDPS कोर्ट में एल्विश की जमानत पर सुनवाई हुई थी इसके साथ उनके  पचास-पचास हजार के मुचलके पर  जमानत दी गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *