लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी कि उमीदवारो कि लिस्ट

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मदवारो कि अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोलह उमीदवारो के नाम शामिल हैं , आपको बता दें की इस लिस्ट में यादव परिवार के भी तीन सदस्य शामिल हैं। सपा पार्टी ने डिंपल यादव मैनपुरी , धर्मेंद्र यादव को बदायूं और अक्षय यादव को फिरोजाबाद बनाया है।

इन तीनो के अलावा सपा ने सम्भल से अपने संसद शफीकुर्रहमान बर्क को अपना उमीदवार बनाया , वहीँ एटा से देवेंद्र शाक्य, खीरी से उत्कृष वर्मा , धौरहरा से आनंद भदौरिया , उन्नाव से अनु टंडन , लखनऊ से विधायक रविदास मेहरोत्रा इत्यादि को प्रत्याशी बनाया गया। यूपी में इंडिया गठबंधन के तीन दल शामिल हैं , सपा , कांग्रेस और आरएलडी।

Read More: Click Here

खास बात आपको बता दें की कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के लिए सपा ने सात सीट और आरएलडी ने ग्यारह सीट छोड़नी है। यानि के 62 सीटों में सपा के उमीदवार होंगे और 18 सीटों पर सहयोगी दलों के उमीदवार होंगे। इस पर भी कांग्रेस को आपत्ति है वो ग्यारह सीटों भी पुष्टि नहीं कर रही है अभी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *