दरोगा ने ली रिश्वत और अपने ही थाने में अरेस्ट हुआ

दरोगा ने ली रिश्वत और अपने ही थाने में अरेस्ट हुआ

यूपी के गाजीपुर में एक दरोगा को उसी के थाने में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को उसी के थाने में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया । जिस दरोगा ने रिश्वत ली उसका नाम आफताब आलम बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार दरोगा एक शख्स से पचीस हजार रूपए की रिश्वत ले रहा था । जिसके ऊपर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला ?

यह रिश्वत का मामला गाजीपुर जिले के सादात थाने का है ,संजय यादव नाम के एक शख्स ने रिश्वत मांगने पर थाने में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया की 20 फरवरी को उनकी कार जब्त हो गयी थी। जिस वक़्त वो थाने गए , तो उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की कार सीज़ की जा चुकी है। संजय की शिकायत के अनुसार उस पर आरोप है कि 23 फरवरी के दिन उनकी कार को रिलीज करवाने के लिए दरोगा ने कार रिलीज करवाने के लिए पहले पचास हजार रूपए मांगे और फिर जैसे तैसे बात पचीस हजार पर खत्म हुई

Read More : Click Here

जिसके बाद से संजय ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा ,और उन्हें आप बीती बताई । जिसके बाद टीम ने जैसा कहा, उन्होंने वैसा ही एक्शन किया। 2 अप्रैल को संजय पैसा लेकर थाने पहुँच गया और दारोगा आफताब आलम को उसके हिस्से की रिश्वत थमा दी। तुरंत ही वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने उस दारोगा को इसीके थाने में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज थाने में की गयी। संजय यादव की शिकायत में संबंधित पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी आलोक त्रिपाठी का भी नामउजागर हुआ है , जिनका पता लगाने की कोशिश के निरंतर कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *