चीन पाक सीमा पर भारत करेगा निगरानी

पाकिस्तान और चीन के बॉर्डर भारत ने निगरानी बढ़ा दी है। भारत कुछ ऐसे जासूसी विमानों पर काम कर रहा है , जो हवा में चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर नज़र रखने का काम करेगा। भारत द्वारा अपडेटेड स्वदेशी एयरबोर्न अर्ली बर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को बनाने के लिए और अब इसे वायु सेना में शामिल करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है। ये सभी विमान चीन और पाक की सीमाओं पर सर्विलांस और डिटेक्शन की क्षमताओं को बढ़ावा देंगे।

सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा की देखरेख के लिए आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल होगा इसके साथ -साथ हेलीकाप्टर से भी निगरानी करने की उम्मीद है।
और अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में कुछ सैनिक पैदल भी गश्त करेंगे। विश्लेषकों का कहना है की पाक में टारगेट किलिंग के मामलो में इजाफा हो रहा है जिसके लिए मस्जिदों को चुना जा रहा है क्योंकि वहां पर ज्यादा लोग इकठे होते हैं।

अधिक पढ़ें :दिल्ली के डाबरी में तीन लोगों की मौत

आपको बता दें DRDO और इंडियन फाॅर्स मिलकर AEW&C एयरक्राफ्ट के मार्क 1A के साथ छः मार्क -2 वर्जन विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । इनमे से तीन एयरक्राफ्ट पहले ही बनाये गए थे जो साल 2017 में एयरफोर्स में ऐड किये गए थे।सूत्रों के कहना है की आने वाले हफ्ते में रक्षा मंत्रालय 6 मार्क 1A विमानों की मंजूरी देगा। इन विमानों में ऐरे एंटीना बेस्ड रडार , इलेक्ट्रॉनिक और सिंगल इंटेलेजन्स सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *