ऑफिस के बाद भी बॉस काम के लिए फ़ोन करे तो होगा बॉस का इंतजाम

घर पहुँचने के बाद भी बॉस का फ़ोन आता है ? क्या आपको शिफ्ट के बाद भी काम करना पड़ता है ? तो घबराइए नहीं इसके लिए ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो जाइये वहां पर कर्मचारियों के हितो के लिए नया कानून आ गया है । इस कानून के अंतर्गत अगर आप अपनी ड्यूटी टाइम लगा चुके हैं और घर पहुँचने पर भी आपके बॉस आपको फ़ोन करते हैं और ऑफिस के बाद भी काम करवाते हैं तो अब बॉस को खतरनाक हर्जाना भुगतना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के लोग काफी लम्बे समय से वोरिंग कल्चर को सही करने की मांग रख रहे थे। और बॉस कल्चर को सुधरने का प्रयास किया जाये। परन्तु अब देश के रोजगार मंत्री टोनी बर्की ने इससे जुड़े बिल को ड्राफ्ट किया है और जिसे पार्लियमेंट में पेश किया जाएगा।

  • क्या है बिल में
    इस बिल में ‘राइट टू डिस्कनेक्ट’ का प्रावधान किया जाये है । जिसमे अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर जाए और अपना जीवन जिए।
  • अब जरूरी नहीं है कि अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी के बाद फ़ोन न उठाये तो उसे उसके बॉस से डरने की आवश्यकता है अब उसे जरूरत नहीं कि वह घर जा के फाइल को एडिट करे
  • बिल का लक्ष्य है कि वर्क और लाइफ में एक बैलेंस लाया जाए, काम करने वाले एम्प्लोयी इस तरह के मामलों में शिकायत ‘फेयर वर्क कमीशन’ के पास कर सकेंगे.
  • अगर कोई बॉस जबरदस्ती करता है या धमकी देता है उसे तगड़ा हर्जाना भरना पड़ सकता है।

Read More: Click Here

ऑस्ट्रेलिया के रोजगार मंत्री ने भी सराहना की कि सभी संसद में इस बिल को पास करने की चाह रखते हैं , सभी चाहते हैं वर्क लाइफ बैलेंस के लिए कोई सख्त कानून बनाया जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *