pashupati paras

चाचा – भतीजा में से भतीजे को मिलीं लोकसभा चुनाव की सीटें और चाचा पशुपति ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले पशुपति पारस ने मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि बिहार के घातक तालों के बीच सीटके बंटवारे की बातचीत चल रही थी भाजपा द्वारा पशुपति के भतीजे पर चिरागपासवान 5 सिम दे दी लेकिन पशुपति बारिश को एक भी सीट न मिली। इसके बाद पशुपति पारस ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है जिससे कि वह बहुत नाराज थे। पशुपति पारस हाजीपुर की जिस सीट के लिए दावेदार थे वह सीट भी उनके भतीजे को दे दी गई।

सूत्रों के अनुसार मार्च 19 को पशुपति पारस ने मंत्रिमंडल के पद से इस्तीफा दे दिया । वह केंद्र सरकार में खाद्य एवं प्रसारण मंत्री थे परंतु उनको इस बात की नाराजगी हुई कि उनको एक भी सीट नहीं दी गई।लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में भाजपा 17 सीटों पर, नीतीश कुमार 16 सीटों पर और वही चिराग की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कोई जीतन राम की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और आरएम को एक-एक सीट मिली है।

आपको बता दें कि जब से रामविलास पासवान की मृत्यु हुई है तब से लेकर चाचा भतीजा में विवाद ही चल रहा है। इस वजह से पार्टी भी टूट गई है। चिराग पासवान मैं अपनी पार्टी को लोक जनशक्ति का नाम दिया है वहीं पशुपति जी के पार्टी क अनाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति है।
दोनों चाचा बहतिजा हाजीपुर की सीट पर मजबूत दावेदारी दिखा रहे थे। हाजीपुर से चिराग के पिता रामविलास कुल 9 बार सांसद रह चुके थे 2019 में इसी सीट से चुनाव जीत कर पशुपति पहली बार लोकसभा में पहुंचे थे।

Read More: Click Here

उनका बयान आया था कि NDA में उचित सम्मान नहीं दिया गया तो वो स्वतंत्र हैं और उनके लिए हर जगह के दरवाजे खुले हैं वो कहीं भी जा सकते हैं। बाटत चल रही है कि पशुपति INDIA गठबंधन से जुड़ने के बारे सोच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *