ओला - उबर ड्राइवरों ने की नो AC कैम्पेन शुरू

ओला – उबर ड्राइवरों ने की नो AC कैम्पेन शुरू

अप्रैल का महीना और भीषण गर्मी का केहर लोगों पर खूब बरस रहा है । ऐसे में कहीं आना – जाना होतो हर कोई AC वाली कैब या बस में जाते हैं और लोकल सफर करने के लिए तो कैब ही प्रेफर करते हैं मगर अगर ऐसे में AC ही न चले कैब में तो यात्री परेशान होते हैं। जी हाँ ऐसा ही हुआ है तेलंगाना के यात्रिओं के साथ भी । आपको बता दें कि ओला और उबर के ड्राइवरों ने यहाँ पर “नो ऐसी अभियान ” लांच किया है। जिसमे ड्राइवर कह रहे हैं कि वो AC नहीं चलाएंगे ीके लिए सभी ड्राइवरों में अपनी – अपनी कैब पर “नो एसी ” वाला पोस्टर लगाकर घूम रहे हैं।

यह परेशानी तब आयी है ओला – उबर ड्राइवरों को प्रति किलोमीटर जो रेट मिल रहा है । यानी वो पैसा जो ओला – उबर की ओर से ड्राइवरों को मिलता है। तेलंगाना गिग एंड प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) यह कह रही है कि ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से दस से बारह रूपए प्रति किमी मिलते हैं , और ऐसे में अगर वो AC लगते हैं तो उसका खर्च सोलह से अठारह किमी हो जाता हिअ। इसी का विरोध करते हुए हुए उबर और रपिडो जैसे ड्राइवरों ने इस तरह के कैम्पेन को शुरू किया है।

Read More : Click Here

बहुत समय से इस बात की अपील कर रहे थे कि इस बात का सुधर किया जाये परन्तु कोई समाधान नहीं हो रहा था । इसलिए इसके अलावा उनके पास कोई और कदम नहीं बचा था। और अगर कोई ड्राइवर AC चलने की बात करेगा तो उनसे अलग चार्ज किया जायेगा।

TGPWU के संस्थापक अध्यक्ष ने क्या कहा :


मौजूदा पेमेंट सिस्टम के साथ एसी चालू रखने पर हम अपनी कैब चलाने की लागत को पूरा करने में असमर्थ हैं, इसलिए हमने इस हफ्ते से ‘नो एसी अभियान’ शुरू किया है। अगर यात्रियों को एसी की जरूरत होती है तो हम उनसे अनुरोध करते हैं कि नो हमें लागतों को पूरा करने में मदद करने के लिए टिप दें. हमें उम्मीद है कि हम सभी ऐप-आधारित टैक्सियों के ड्राइवर इस अभियान के जरिए सरकार और कंपनियों तक अपनी समस्या पहुंचा पाएंगे।


यह मामला सोशल मीडिया पर भी बहुत वाइरल है। बहुत से यात्री इसकी शिकायत कर रहे हैं कि उनकी क्या गलती है उन इस परेशानी झेलनी पड़ रही है। और पिछले साल भी पेट्रोल डीजल और CNG की बढ़ती हुई कीमतों के चलते कैब्स में AC न चलाने का मुद्दा सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में था। इसकी शिकायते अलग – अलग शहरों से आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *